RO Plant in Usrahar Malfunctions Residents Face Water Crisis Amid Rising Heat उसराहार में आरओ प्लांट बंद लोग परेशान, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsRO Plant in Usrahar Malfunctions Residents Face Water Crisis Amid Rising Heat

उसराहार में आरओ प्लांट बंद लोग परेशान

Etawah-auraiya News - इटावा के ऊसराहार में आर ओ प्लांट बंद हो गया है, जिससे लोगों को शुद्ध पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही प्लांट की खराबी से राहगीरों को परेशानी हो रही है। जिम्मेदारों से इसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 10 April 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
उसराहार में आरओ प्लांट बंद लोग परेशान

इटावा, संवाददाता। ऊसराहार में लगा शुद्ध पानी का आर ओ प्लांट बंद हो जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी में पानी की अधिक जरूरत होती है लेकिन यह प्लांट राहगीरों की प्यास बुझाने में सफल नहीं हो पा रहा है।

गर्मी की शुरुआत हुई है और अभी से प्लांट खराब है। लोग बड़ी उम्मीद के साथ इस प्लांट की ओर जाते हैं लेकिन वहां पता चलता है कि प्लांट खराब है और पूरा सिस्टम बंद है। ऐसे में उन्हें पीने के पानी के लिए भी परेशान होना पड़रहा है। जिम्मेदारों से अपील भी की गई कि इस प्लांट को ठीक कराया जाए ताकि लोगों को शुद्ध पानी मिल सके लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। अप्रैल की महीने की 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक प्लांट को सही करने की दिशा में कोई पहल नहीं कीगई है। ऐसी में जब गर्मी बढ़ेगी तो इस खराब प्लांट के कारण लोगों को पानी के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। क्षेत्र के लोगों रामनरेश सुरेश चंद्र तथा श्याम बिहारी ने इस प्लांट को ठीक करा कर लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।