criminals shot the manager 4 times for not giving petrol in the bottle in Bulandshahr बोतल में पेट्रोल न देने पर मैनेजर को मारीं ताबड़तोड़ 4 गोलियां, बुलंदशहर में हथियारबंद बदमाशों ने की वारदात, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़criminals shot the manager 4 times for not giving petrol in the bottle in Bulandshahr

बोतल में पेट्रोल न देने पर मैनेजर को मारीं ताबड़तोड़ 4 गोलियां, बुलंदशहर में हथियारबंद बदमाशों ने की वारदात

  • यूपी के बुलंदशहर में पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बोतल में पेट्रोल न देने पर मैनेजर को ताबड़तोड़ 4 गोलियां मारी गईं। हथियारबंद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

Deep Pandey बुलंदशहर, हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 08:36 AM
share Share
Follow Us on
बोतल में पेट्रोल न देने पर मैनेजर को मारीं ताबड़तोड़ 4 गोलियां, बुलंदशहर में हथियारबंद बदमाशों ने की वारदात

बुलंदशहर में सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। हाथियार बंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ चार गोलियां मारीं। एसपी सिटी, सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।

सिकंदराबाद-ककोड़ मार्ग स्थित सावन फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के सेल्समेन अरुण शर्मा ने बताया कि बुधवार देर रात पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो युवक पहुंचे, उन्होंने बाइक में 200 रुपए का पेट्रोल डलवाया। जिसके बाद वह सेल्समेन दयानंद शर्मा से बोतल में पेट्रोल मांगने लगे। सेल्समेन द्वारा बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर वह गाली गलौज करने लगे। इसके बाद सेल्समैन उन्हें मैनेजर गांव जिताका औरंगाबाद निवासी राजू शर्मा 28 वर्ष के पास लेकर पहुंचा। उक्त लोग मैनेजर के साथ भी गाली गलौज करने लगे और सेल्समेन अरुण शर्मा को धक्का मारकर गिरा दिया। इसी दौरान उन्होंने पिस्टल से मैनेजर पर एक के बाद चार राउंड फायरिंग की। दो गोली मैनेजर के हाथ में, दो सीने में लगी। गंभीर रूप से घायल हालत में राजू शर्मा जमीन पर गिर गए। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार मौके से फरार हो गए।

उन्होंने पेट्रोल मलिक को सूचना देने के साथ ही गंभीर रूप से घायल मैनेजर राजू शर्मा को उपचार के लिए सिकंदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया कि मैनेजर को उपचार के लिए ले जाते समय ही रास्ते में उनकी मौत हो गई थी। घटना के समय पेट्रोल पंप पर उनके अलावा दो अन्य सेल्समैन और मौजूद थे। पेट्रोल पंप मालिक राहुल शर्मा ने बताया कि सेल्समेन द्वारा सूचना दिए जाने के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को तुरंत घटना की सूचना दी। पेट्रोल पंप मालिक की सूचना पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सीओ पूर्णिमा सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए मामले की जांच पड़ताल की। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

ये भी पढ़ें:घर में घुसकर भाई की दोस्त को मारी गोली, लखनऊ में सनसनीखेज वारदात