UP Rampur man fears Wife will kill him after running away with lover leaving three kids पति को नशीली चाय पिलाकर तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, युवक को डर- पत्नी कर देगी कत्ल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Rampur man fears Wife will kill him after running away with lover leaving three kids

पति को नशीली चाय पिलाकर तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, युवक को डर- पत्नी कर देगी कत्ल

  • यूपी के रामपुर में पति को नशीली चाय पिलाकर तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। अब पति को डर है कि उसकी पत्नी उसका कत्ल कर देगी। इसी के चलते पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और उसे बचाने की गुहार लगाई है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 10 April 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
पति को नशीली चाय पिलाकर तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, युवक को डर- पत्नी कर देगी कत्ल

यूपी के रामपुर में पति को नशीली चाय पिलाकर तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। अब पति को डर है कि उसकी पत्नी उसका कत्ल कर देगी। इसी के चलते पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और उसे बचाने की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार मामला रामपुर के चौकी क्षेत्र के एक गांव का है। गांव का ही निवासी युवक पीड़ित युवक के साथ काम करने के लिए जाता था। इस दौरान उसका घर पर भी आना-जाना लगा रहता था। जिस पर पत्नी का उसके साथ प्रेम-प्रसंग हो गया।

बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को प्रेमी घर आया तब पत्नी ने प्रेमी से साजबाज होकर चाय बनाई और चाय में नशीली दवाई डालकर पति को पिला दी।‌ जिस पर पति कुछ ही देर में बेहोश हो गया और महिला घर की अलमारी में रखे सोने के हाथ के कड़े, सोने की अंगूठी, गले का हार, नाक का फूल और साठ हजार रुपये की नगदी लेकर पति और तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। पति को जब होश आया और उसने अलमारी खुली देखी तब सारा सामान गायब देख उसके होश उड़ गए।

ये भी पढ़ें:बरेली के मसाज पार्लर में चल रहा था सेक्स रैकेट, सीए समेत 15 युवक-युवतियां अरेस्ट

पीड़ित पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से जान का खतरा बताते हुए मामले की नामजद तहरीर चौकी पुलिस को देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला ने बताया कि पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। मामला पारिवारिक कलह का है। पीड़ित युवक ने जान का खतरा बताया है। तहरीर मिली है, मामले में जांच की जा रही है। जल्द मामले में आरोपियों को ढूंढकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।