Entered the house and shot brother friend ran away waving a pistol sensational incident in Lucknow घर में घुसकर भाई की दोस्त को मारी गोली, तमंचा लहराते हुए भागा, लखनऊ में सनसनीखेज वारदात, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Entered the house and shot brother friend ran away waving a pistol sensational incident in Lucknow

घर में घुसकर भाई की दोस्त को मारी गोली, तमंचा लहराते हुए भागा, लखनऊ में सनसनीखेज वारदात

  • राजधानी लखनऊ में देररात सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घर में घुसकर छोटे भाई की दोस्त को गोली मार दी। पेट में गोली लगने से अंशिका मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर भाई की दोस्त को मारी गोली, तमंचा लहराते हुए भागा, लखनऊ में सनसनीखेज वारदात

लखनऊ में पारा के हंसखेड़ा में रहने वाले दबंग सतीश यादव ने बुधवार देर रात करीब 12 बजे घर में घुसकर छोटे भाई संदीप की दोस्त अंशिका को गोली मार दी। पेट में गोली लगने से अंशिका मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। इसके बाद वह असलहा लहराते हुए फरार हो गया। अंशिका को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित सतीश की तलाश में पुलिस की चार टीमें दबिश दे रही हैं।

संदीप के मुताबिक मोहल्ले में रहने वाली अंशिका से उसकी कई साल से दोस्ती थी। बड़ा भाई सतीश इस बात का विरोध करता था। बुधवार रात वह तमंचा लेकर अंशिका के घर पहुंचा। उसने दरवाजे पर दस्तक दी। अंशिका की मां ने दरवाजा खोला। सतीश ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। उन्हें धक्का दे दिया। शोर सुनकर अंशिका दौड़ी तो भाई ने उसे पीटा और गोली मार दी। पेट में गोली लगने से अंशिका मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। इसके बाद भाई बाहर निकला उसने बाइक स्टार्ट की और फरार हो गया। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग निकल आए। संदीप के मुताबिक अंशिका के भाई अतुल और मोहल्ले वालों की मदद से वह उसे लेकर लोकबंधु अस्पताल पहुंचा। लोकबंधु में अंशिका की हालत गंभीर बताई जा रही है। इंस्पेक्टर पारा सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि संदीप और अंशिका की दोस्ती थी। सतीश इसका विरोध करता था। संदीप जब नहीं माना तो सतीश ने अंशिका के घर में घुसकर उसे गोली मार दी। आरोपित सतीश की तलाश में सर्विलांस समेत चार टीमें दबिश दे रही हैं।

ये भी पढ़ें:पसली से गोली निकली, बारूद नहीं; महिला के गैंगरेप में फंसने से बाल-बाल बचे नेता

दर्ज हैं कई अपराधिक मुकदमे, संदीप हो चुका है जिला बदर :

मोहल्ले वालों ने बताया कि सतीश अपराधिक प्रवृत्ति का है। आए दिन वह लोगों से मारपीट और झगड़ा करता रहता है। सतीश और संदीप के खिलाफ कई खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज हैं। संदीप के खिलाफ पूर्व में जिला बदर की कार्रवाई भी हो चुकी है।