शव रखकर गोला-सिकंदराबाद रोड पर लगाया जाम
Lakhimpur-khiri News - सिकंदराबाद में एक युवक का शव नाले से बरामद होने के बाद उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए सड़क जाम कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा, जहां परिजनों ने पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।...
सिकंदराबाद। सोमवार को नाला से एक युवक का शव बरामद होने के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो परिवार के लोग आक्रोशित हो गए। गोला-सिकन्द्राबाद रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया। परिजनों ने इस मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। सड़क जाम होने की की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने के साथ ही बल प्रयोग कर जाम खुलवाया और शव का अन्तिम संस्कार कराया। सिकंदराबाद पुलिस चौकी के गांव बेलहरी में एक 37 वर्षीय युवक का शव सोमवार को गांव के बाहर नाले में पड़ा मिला था। उसकी पहचान बेलहरी निवासी संजय पुत्र प्यारे लाल के रूप में हुई। संजय दो दिन पहले घर से निकला था जो वापस नहीं आया। नाले में शव बरामद होने के बाद पुलिस ने आशंका जताई थी कि किसी जंगली जानवर के हमले से युवक की मौत हुई है। जबकि वन विभाग के कर्मचारी किसी जंगली जानवर के हमले से मौत होने की पुष्टि से इनकार कर रहे हैं। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव आने पर परिजनों ने बेलहरी चौराहे पर शव रखकर गोला सिकंदराबाद रोड जाम कर दिया। परिजनों का कहना था कि संजय की हत्या की गई है। हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को तलाशा जाए। रोड जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नीमगांव पुलिस ने समझाने का प्रयास किया। जब नहीं माने तो बल पूर्वक सभी को खदेड़ दिया। इसको लेकर लोगों में पुलिस के प्रति रोष है। पुलिस ने अपनी मौजूदगी में शव का अन्तिम संस्कार करा दिया है। थानाध्यक्ष सुनीता कुशवाहा ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।