Farmers Agree to Start Consolidation Process After Leveling in Chakar Nagar समतलीकरण के बाद ही चकबंदी पर सहमति, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFarmers Agree to Start Consolidation Process After Leveling in Chakar Nagar

समतलीकरण के बाद ही चकबंदी पर सहमति

Etawah-auraiya News - चकरनगर के पारपट्टी क्षेत्र में किसानों ने समतलीकरण के बाद ही चकबंदी प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति दी। सहसों गांव के राजकीय इंटर कॉलेज में बैठक में एडीएम संदीप कुमार श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 10 May 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
समतलीकरण के बाद ही चकबंदी पर सहमति

चकरनगर, संवाददाता। पारपट्टी क्षेत्र में चकबंदी को लेकर किसानों ने समतलीकरण होने के बाद ही चकबंदी प्रक्रिया शुरू करने की सहमति दी। तहसील चकरनगर के गांव सहसों के राजकीय इंटर कॉलेज में शुक्रवार को सहसों ग्राम पंचायत में चकबंदी को लेकर बैठक हुयी। किसानों की एडीएम न्यायिक संदीप कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम चकरनगर ब्रह्मानंद सिंह कठेरिया, सीओ चकबंदी संकटा प्रसाद, सहायक चकबंदी अधिकारी अखिलेश कुमार के साथ हुयी बैठक में किसानों ने समतलीकरण के बाद ही चकबंदी को कहा। इस पर एडीएम ने किसानों को समतलीकरण के बाद चकबंदी कराने का आश्वासन दिया। किसान देवेंद्र तिवारी, रमेश तिवारी, सहवीर यादव, ज्ञानी चक, सुरेन्द्र दोहरे, छत्तू गुर्जर, उपेन्द यादव, नरेन्द्र यादव, मनोज चक, मुंशीलाल यादव किसान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।