Farmers Block Gate Over 21-Month Payment Delay in Bharathna Mandis इटावा में भुगतान न होने से नाराज गल्ला आढ़तियों ने मण्डी गेट में जड़ा ताला, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFarmers Block Gate Over 21-Month Payment Delay in Bharathna Mandis

इटावा में भुगतान न होने से नाराज गल्ला आढ़तियों ने मण्डी गेट में जड़ा ताला

Etawah-auraiya News - भरथना तहसील क्षेत्र की कृषि उत्पादन मंडी समिति के आढ़तियों ने 21 महीने से भुगतान न होने पर मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। आढ़तियों ने प्रदर्शन किया और 4 घंटे बाद गेट खोला गया। मंडी के अधिकारियों ने जल्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 9 April 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में भुगतान न होने से नाराज गल्ला आढ़तियों ने मण्डी गेट में जड़ा ताला

भरथना तहसील क्षेत्र की कृषि उत्पादन मण्डी समिति के गल्ला आढ़तियों ने 21 महीने से चार करोड़ 66 लाख के भुगतान न होने से नाराज होकर मंडी के मेन गेट पर ताला जड़ दिया। ताला बंद करके आढ़तियों ने जोरदार नारेबाजी की। चार घंटे की मशक्कत के बाद ताला खोला गया। इस बीच मंडी आने वाले किसानों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ीं। भरथना नवीन मंडी गेट पर धरना प्रदर्शन करने वाले आढ़तियों ने आरोप लगाया कि मण्डी की एक पंजीकृत फर्म ने सौ से अधिक आढ़तियों से चार करोड़ 66 लाख रुपये की धान की खरीद की थी। 21 महीने पहले हुयी खरीद के बाद आज तक भुगतान नहीं किया गया। भुगतान की बात कहने पर फर्म संचालक चेतनदास सुनील कुमार फर्म के संचालक टालमटोल करते हैं। इसकी शिकायत मंडी के अधिकारियों से की गयी तो वे भी आश्वासन देकर टरका रहे हैं। इससे आजिज आकर मंगलवार की सुबह सौ से अधिक आढ़तियों ने एकत्र होकर नवीन मंडी के मेन गेट पर ताला बंद कर दिया और गेट पर ही बैठकर प्रदर्शन किया। आढ़ती अनुज यादव, सर्वेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह आदि ने मण्डी समिति गल्ला आढ़ती संघ के अध्यक्ष पर आरोपी फर्म से सांठगांठ के भी आरोप लगाये। मण्डी अभिसंरक्षक सर्वेश तिवारी और मण्डी निरीक्षक प्रीति ने आक्रोशित गल्ला आढ़तियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन सुबह से ताला बन्द गेट आढ़तियों ने 4 घंटे तक नहीं खुलने दिया। 12 बजे जल्द भुगतान कराने का आश्वासन दिया गया तब आढ़तियों ने ताला खोला। विरोध प्रदर्शन के दौरान आढ़ती रामौतार यादव, नवनीत यादव, रणवीर सिंह, बोबी यादव, राज कुमार, प्रदीप यादव, टिंकू चौहान, सर्वेन्द्र यादव, सुभाष चंद यादव, राकेश चंद यादव, रवि यादव, जयवीर यादव , मिथलेश, बबलू, कृष्ण मुरारी, सत्यवीर सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

गेट के अंदर नहीं घुस सके किसान, लगा जाम

भरथना कृषि उत्पादन मण्डी समिति के गेट में ताला बंद होने के कारण दूर दराज से गेहूं व सरसों आदि की बिक्री करने पहुंचे किसानों को दिक्कतें उठानी पड़ीं। ट्रैक्टर, लोडर आदि अंदर न जाने के कारण सड़क पर ही खड़े रहे, इससे कई घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। गेट खुलने के बाद ही गेहूं व सरसों से लदे वाहन अंदर जा सके। तब जाम खुला।

पालिकाअध्यक्ष व पुलिस पहुंची

आढ़तियों के धरना प्रदर्शन की जानकारी से भरथना नगर पालिका अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू, भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित आढ़तियों की बात सुनी और उन्हें समझाने का प्रयास किया। सीओ ने इसको कानून व्यवस्था में व्यधान डालना बताते हुये समझाया। काफी मशक्कत के बाद जल्द भुगतान का आश्वासन मिला तब आढ़तियों का आक्रोश शांत हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।