रैली निकाल बच्चों को स्कूल जाने के लिए किया प्रेरित
Kannauj News - गुगरापुर, कन्नौज में मंगलवार को स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य बच्चों को स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित करना था। रैली का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र वर्मा ने हरी झंडी...

गुगरापुर, कन्नौज। गुगरापुर विकास खंड में मंगलवार को स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य बच्चों को स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहित करना था। बीआरसी केंद्र गुगरापुर में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली निकालकर बच्चों को स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर आलोक चतुर्वेदी, रामकिशोर सिंह, आशीष मिश्रा, कैलाश बाबू, रविमोहन त्रिपाठी, महबूब आलम, सत्यनारायण, रामशरण, मो. हारून, विनय कुमार, अध्वनी पाल, अक्षय मिश्रा, मो. हकीमुद्दीन, अजय कटियार, मो. समीद, मोनिका सक्सेना, रवि शंकर चतुर्वेदी, रजत कटियार, अजीत प्रताप सहित विकास खंड गुगरापुर के शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।