गर्मी बढ़ते ही विद्युत व्यवस्था लड़खड़ाई फाल्ट की संख्या बढ़ी
Ayodhya News - अयोध्या में तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली की व्यवस्था लडखडाने लगी है। रामजन्मोत्सव से पहले की तैयारियों के बावजूद, कई क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है। इससे स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं...

अयोध्या, संवाददाता। दिन के साथ रात का तापमान भी बढने लगा है। मौसम की प्रमुख जरूरत विद्युत व्यवस्था लडखडाने लगी है। पिछले कई दिनों से बिजली की आवाजाही लगी है। रामनवमी मेले के पहले निर्वाध विद्युत सप्लाई की तैयारी विभाग द्वारा की गई थी। इसके बावजूद रामजन्मोत्सव के एक दिन पहले शनिवार और दूसरे दिन रविवार की शाम को ही रामपथ बिजली की आवाजाही के कारण अंधेरे में रहा। सोमवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री था लेकिन मंगलवार को यह बढ़कर 22 .5 डिग्री सेल्सियस हो गया। जिससे गर्मी अब दिन के साथ- साथ रात को भी परेशान करने लगी है। लोगों ने अपने घरों के एसी और कूलर को चलाने का क्रम तेज कर दिया है। जिससे विद्युत केबल और ट्रांसफार्मर पर धीरे-धीरे लोड बढ़ने लगा है। हालात यह हो गए हैं कि अंडरग्राउंड केबिल खराब होने लगी है। कंप्लेन लिखाने के कई घंटे बाद भी खराबी ठीक करने के लिए कर्मी नही पंहुच रहे हैं। रेलवे स्टेशन मार्ग पर सोमवार की रात आठ बजे से बिजली गई तो मंगलवार की शाम खबर लिखने तक नही आई। जिससे दर्जनों घरों में लोगों को पानी तक खरीद कर पीना पड़ा। अव्यवस्था के कारण स्थानीय के साथ श्रद्धालुओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि नगर के लगभग सभी क्षेत्रों में होमस्टे का संचालन हो रहा है। कई घंटे व्यवस्थाएं न सुधरने पर यात्री नाराज हो होकर संचालकों से झगड़ा करने पर आमादा हो रहे हैं।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।