शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का हो पंजीकरण
Kannauj News - हसेरन विकास खण्ड में स्कूल चलो अभियान के तहत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र शाक्य ने किया। शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि वे स्कूलों में...

हसेरन, संवाददाता। स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत हसेरन विकास खण्ड में बेसिक शिक्षा अधिकारी की निर्देशन में एक जारूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने के प्रेरित किया गया।
मंगलवार को स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत हसेरन विकास खण्ड में एक रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र शाक्य ने हरी झण्ड़ी दिखाकर किया। सभी शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि स्कूलों में सत-प्रतिशत नामांकन कराकर शत-प्रतिशत उपस्थिति करायें जिससे ग्रामीण अचंल के बच्चे स्कूल में पहुचंकर पढ़ाई कर सके। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी रतीराम, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 जगदीश निरमल सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।