Fire Destroys Wheat Crop in Madanpur Village Farmers Suffer Losses इटावा में आग से फसल और भूसा जलकर राख, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFire Destroys Wheat Crop in Madanpur Village Farmers Suffer Losses

इटावा में आग से फसल और भूसा जलकर राख

Etawah-auraiya News - मदनपुर गांव में बुधवार को किसान रामपूत के खेत में अचानक आग लग गई, जिससे 5 बीघा गेहूं की फसल और 15 बीघा खेतों में 100 कुंटल भूसा जल गया। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 24 April 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में आग से  फसल और भूसा जलकर राख

मदनपुर गांव में बुधवार दोपहर 12 बजे किसान रामपूत के खेत में अचानक आग लग गई। जिसमें पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। भीषण आग की चपेट में आसपास के किसानों के 15 बीघा खेतों में 100 कुंटल भूसा जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में गेहूं की फसल और भूसा जलकर राख होने से किसानों का काफी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से भी आग बुझाने में दमकल टीम को काफी सहयोग मिला। एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने बताया कि मौके पर नायब तहसीलदार नेहा सचान और संबंधित लेखपाल जांच की है। नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट आएगी उसी के अनुसार मुआवजा दिला दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।