इटावा में अवैध मिट्टी खनन पर जेसीबी व ट्रैक्टर सीज
Etawah-auraiya News - लवेदी थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी के खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खनन अधिकारी प्रदीप कुमार राज ने जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को सीज किया। यह कार्रवाई खनन माफियाओं के खिलाफ की गई है, जो क्षेत्र में...

लवेदी थाना क्षेत्र में चल रहे मिट्टी के अवैध खनन परिवहन पर खनन अधिकारी प्रदीप कुमार राज ने कार्यवाही करते हुए जेसीबी मशीन सहित एक ट्रैक्टर को सीज किया है। पकड़े गये मिनी जेसीबी मशीन सहित ट्रैक्टर को थाना लवेदी पुलिस को सुपुर्द किया गया। जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार राज ने लवेदी क्षेत्र में सक्रिय खनन माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही की है। क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन परिवहन कर रहे मिनी जेसीबी लिफ्टर व ट्रेक्टर-ट्रॉली को सीज करा दिया। खनन अधिकारी का कहना हैं कि लवेदी क्षेत्र में माफिया मौका पाकर मिट्टी का अवैध खनन करते हैं। इसपर अंकुश लगाने के लिए मेरे द्वारा डीएम व एसएसपी को गोपनीय रिपोर्ट भेजी जाएगी। खनन अधिकारी द्वारा की गयीं इस बड़ी कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।