India-Pakistan Tensions Enhanced Security Measures at Itawa Junction Following Four-Day Standoff इटावा में डॉग स्क्वाड ने खंगाला जंक्शन का कोना कोना, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsIndia-Pakistan Tensions Enhanced Security Measures at Itawa Junction Following Four-Day Standoff

इटावा में डॉग स्क्वाड ने खंगाला जंक्शन का कोना कोना

Etawah-auraiya News - भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले संघर्ष के बाद इटावा जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एएस चेक टीम और डॉग स्क्वाड ने जीआरपी और आरपीएफ के साथ मिलकर जंक्शन के सभी स्थानों की गहन जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 11 May 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में डॉग स्क्वाड ने खंगाला जंक्शन का कोना कोना

चार दिनों तक चले टकराव के बाद भले ही पाकिस्तान से भारत का संघर्ष थम गया है लेकिनअभी भी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी जा रही है। इटावा जंक्शन पर एएस (एंटी सेवो डास) चेक टीम व डॉग स्क्वॉड ने जीआरपी आरपीएफ व सिविल पुलिस के साथ जंक्शन का कोना-कोना खंगाला। रात में भी रेलवे ट्रैक पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है । भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी और संघर्ष के बाद रेलवे के द्वारा हाई अलर्ट घोषित किया गया था इसी के चलते इटावा जंक्शन पर भी जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही थी।

सीओ रेलवे उदय प्रताप सिंह सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा प्रभारी निरीक्षक जीआरपी शैलेश निगम थानाध्यक्ष सिविल लाइन विक्रम सिंह ने अपने दल बल और आरपीएफ को साथ लेकर जंक्शन का कोना-कोना खंगाला। रेलवे व सिविल पुलिस के साथ एएस चेक टीम और डॉग स्क्वाड ने भी जंक्शन पर रुकने वाली कई प्रमुख ट्रेनों को चेक किया । सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर वेटिंग रूम वेटिंग हॉल पार्सल ऑफिस न्यू फुट ओवर ब्रिज ओल्ड फुट ओवर ब्रिज माल गोदाम वाहन स्टैंड को बारीकी से चेक किया। एसएस चेक टीम ने कई यात्रियों के सामानों की भी विभिन्न यंत्रों के द्वारा चेकिंग की। चेकिंग अभियान के दौरान यात्रियों को जागरुक भी किया गया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।