चोरी की वारदात का खुलासा करने के पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
Etawah-auraiya News - इटावा के चकरनगर कस्बे में डाकघर के पास एक मकान से दो परिवारों के लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दस लोगों से पूछताछ की। किरायेदार डॉ. मनोज कुमार शादी...

इटावा, संवाददाता। चकरनगर कस्बा में डाकघर के पास एक मकान से दो परिवारों के सोने चांदी के लाखों रुपये के जेवरात चोरी होने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शुक्रवार देर शाम तक पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले हैं। दस लोगों से पूछताछ कर चुकी है। कस्बा के रहने वाले मकान मालिक अखिलेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार सुबह किरायेदार डॉ. मनोज कुमार अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए ताला लगाकर चले गए थे। गुरुवार सुबह जब पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा देखा, तो उन्होंने फोन कर इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंचे तो पाया कि मुख्य गेट और सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। घर में रखा सारा सामान बिखरा हुआ था। सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा ली गई। साथ ही किरायेदार मनोज यादव के भी जेवर और नकदी चोरी हो गई। मामले की जांच में पुलिस व सर्विलांस टीम ने 68 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर दस लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।