खुले में फेंक रहे गंदगी, संक्रामक रोगों की आशंका
Etawah-auraiya News - इटावा, संवाददाता। मैरिज होम संचालकों द्वारा खुले में प्लास्टिक और अन्य कचरा फेंके जाने
इटावा, संवाददाता। मैरिज होम संचालकों द्वारा खुले में प्लास्टिक और अन्य कचरा फेंके जाने से स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। गंदगी से संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका प्रबल हो रही है। जिम्मेदार कोई तवज्जो नहीं दे रहे हैं। जिससे कस्बा के बाशिंदों में आक्रोश है। शादी समारोहों के बाद बचा हुआ प्लास्टिक थर्मोकोल खाने के अवशेष और अन्य कचरा बिना किसी निस्तारण के सड़क किनारे खाली भूखंडों और नालियों में फेंका जा रहा है । जिससे न केवल पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है बल्कि पशुओं के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है। गंदगी के आसपास रहने वालों का कहना है कि मैरिज होम संचालकों की धींगामुश्ती से गंदगी का अंबार लग गया है।
आसपास विचरण करने वाले पशु इस कचरे से प्लास्टिक खा रहे हैं जिससे उनकी जान को खतरा है, दूसरी ओर गंदगी की सड़ांध से संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका प्रबल हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।