Violent Clash Erupts Over Electricity Theft Inspection in Unnao Six Injured बकाया वसूलने गई बिजली टीम को नाम बताने पर लड़े पड़ोसी, मारपीट में छह घायल, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsViolent Clash Erupts Over Electricity Theft Inspection in Unnao Six Injured

बकाया वसूलने गई बिजली टीम को नाम बताने पर लड़े पड़ोसी, मारपीट में छह घायल

Unnao News - चकलवंशी, उन्नाव में बिजली चोरी की जांच करने गई टीम के सदस्यों के बीच नाम पूछने को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद के चलते मारपीट हुई, जिसमें छह लोग घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 14 May 2025 09:38 AM
share Share
Follow Us on
बकाया वसूलने गई बिजली टीम को नाम बताने पर लड़े पड़ोसी, मारपीट में छह घायल

चकलवंशी, उन्नाव। बिजली चोरी व बकाया कनेक्शन काटने पहुचीं टीम ने बकायेदारों का नाम पूछना शुरू किया तो पास खड़े युवक ने नाम बता दिया, फिर पड़ोसियों में आपस मे बहस होने लगी। टीम शान्त कराती की इससे पहले ही मारपीट शुरू हो गई और छह लोग घायल हुए। घटना में दो की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। हालांकि दोनों पक्षो ने मारपीट आदि का आरोप लगा पुलिस को तहरीर दी है। बता दे कि हैदराबाद कस्बा के मोहल्ला विनोबा नगर निवासी सोने लाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मंगलवार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने पड़ोसी राजू का घर पर पड़ताल की थी।

यहां पर नाम पूछा तो उसने नाम और घर बता दिया, टीम के जाने के बाद इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और बढ़ता चला गया। आरोप है, कि मारपीट शुरू हुई तो पांच लोग लाठी डंडे हाथ मे लेकर पहुँचे और पिटाई शुरू कर दी। इसमें एक पक्ष की तीन महिला, बच्चियां व एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए। वहीं, दूसरे पक्ष में भी दो महिलाएं व एक युवक घायल हुए। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, सोने लाल की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और दूसरे पक्ष के सुरेश की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।