सवाई मानसिंह स्टेडियम को तीसरी बार उड़ाने की धमकी, जानिए क्या है कारण
जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) स्टेडियम को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को एक हफ्ते में तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे राजस्थान खेल परिषद की ईमेल आईडी पर एक बार फिर धमकी भरा मेल भेजा गया। लेकिन इस बार धमकी के साथ एक चौंकाने वाली बात सामने आई है—मेल भेजने वाले ने एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग करते हुए स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी है।
ईमेल में लिखा गया कि “हम साल 2023 में हैदराबाद के लेमन ट्री होटल में एक लड़की के साथ हुए बलात्कार मामले में पुलिस का ध्यान खींचना चाहते हैं। अगर इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ा देंगे।” इतना ही नहीं, मेल भेजने वाले ने आरोपी के नाम, आधार कार्ड, माता-पिता की जानकारी और दहेज प्रताड़ना से जुड़ी जानकारी भी साझा की है। उसने दावा किया कि आरोपी ने एक करोड़ रुपए दहेज के लिए पीड़िता को प्रताड़ित किया है, और उसके ऊपर घर व कार का कर्ज भी है।
धमकी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने स्टेडियम में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। राजस्थान खेल परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा, “यह तीसरी बार है जब हमें ऐसी धमकी मिली है। इस बार मामला संवेदनशील है, क्योंकि इसमें एक महिला को न्याय दिलाने की मांग भी है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।”
पुलिस अब मेल भेजने वाले की पहचान, भेजे गए दस्तावेजों की सत्यता और उसमें दिए गए मोबाइल नंबरों के आधार पर जांच कर रही है। फिलहाल स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।
इससे पहले 9 मई को जयपुर मेट्रो को भी उड़ाने की धमकी मिली थी, जब ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद एक मेल में ट्रेन और मेट्रो स्टेशन को उड़ाने की बात कही गई थी। वहीं, 20 फरवरी को एसएमएस मेडिकल कॉलेज और 4 अक्टूबर को जयपुर एयरपोर्ट समेत देशभर के 100 एयरपोर्ट्स को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, लेकिन हर बार जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
लगातार मिल रही धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है और प्रशासन अब इसे गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच में जुट गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।