इटावा में पीएमश्री विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता
Etawah-auraiya News - बेसिक शिक्षा विभाग के पीएमश्री विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता में 200 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो खो, और एथलेटिक्स शामिल थे। जूनियर और प्राथमिक स्तर पर विभिन्न टीमों ने विजेता...
बेसिक शिक्षा विभाग के पीएमश्री विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई। इसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। जिले के 15 पीएमश्री विद्यालयों के 200 खिलाड़ियों ने खो खो, कबड्डी, एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। बीएसए डा राजेश कुमार ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। जूनियर स्तर कबड्डी बालक वर्ग में पीएमश्री जसवंतनगर टीम विजेता, पीएमश्री बढ़पुरा टीम उपविजेता रही। प्राथमिक स्तर बालक कबड्डी में भरथना टीम विजेता, मलाजनी उपविजेता रही। जूनियर स्तर बालिका वर्ग खो खो में धर्मपुरा महेवा विजेता अकबरपुर भरथना उपविजेता रही। 100मीटर दौड़ बालक वर्ग जूनियर स्तर में अमन मेंहदीपुर महेवा प्रथम ईशु जसवन्तनगर द्वितीय अंशुल समथर तृतीय रहे।200 मीटर में रिहान जसवंतनगर प्रथम, नीतेश मेंहदीपुर द्वितीय, अंशुल समथर तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में गोलू जसवंतनगर प्रथम, दिलखुश कुम्हावर द्वितीय, अमन मेहंदीपुर तृतीय रहे।
बालिका वर्ग में मुस्कान धर्मपुरा महेवा प्रथम, खुशनुमा चितभवन बसरेहर द्वितीय, सुहानी अकबरपुर भरथना तृतीय रही। 200 मीटर दौड़ में नव्या पटियात ताखा प्रथम, स्वार्थी कुम्हावर सैफई द्वितीय, शालू कांधनी बढ़पुरा तृतीय रही।400 मीटर दौड़ में काजल कांधनी बढ़पुरा प्रथम गौरी कुम्हावर सैफई द्वितीय नवल धर्मपुरा महेवा तृतीय रहे ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में समूह नृत्य में चितभवन बसरेहर प्रथम, कांधनी बढ़पुरा की बालिकायें द्वितीय रही।प्राथमिक स्तर समूह नृत्य में वैदपुरा सैफई प्रथम मलाजनी जसवंतनगर की बालिकाओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओ का संचालन जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक प्रमिला पाठक के निर्देशन में ब्लाक व्यायाम शिक्षक अर्चना चौधरी, राजेश जादौन, अजयपाल सिंह, शोएब आलम, योगेन्द्र चौधरी,यतीन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम सह संयोजक जिला समन्वयक मनोज धाकरे, ज्ञानेंद्र कुमार तथा खंड शिक्षा अधिकारी उदय सिंह रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।