इटावा में फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
Etawah-auraiya News - वैदपुरा थाना क्षेत्र के कैलोखर गांव में दो युवकों पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने कासिब और प्रविंद्र को गिरफ्तार किया। उनके पास से तमंचा और चार कारतूस बरामद हुए। यह घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई...

वैदपुरा थाना क्षेत्र के कैलोखर गांव में दो युवकों के ऊपर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया। इनके पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं। रविवार सुबह वैदपुरा थाना क्षेत्र के कैलोखर गांव में नगला सेवाराम के रहने वाले विवेक कुमार यादव अपने पड़ोसी बिट्टू के साथ मकान निर्माण के लिए मजदूरों को लेने गया था। तभी वहां प्रधानी की पुरानी रंजिश के चलते कैलोखर के रहने वाले कासिब और प्रविंद्र ने कई राउंड फायर कर दिए थे। दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल से काली कारतूस के खोखे बरामद किए थे। सीओ सैफई रामदबन मौर्य ने बताया विवेक कुमार की तहरीर पर कासिब और प्रविंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उन्हें नगला गडियान तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से एक तमंचा, चार कारतूस व बाइक बरामद हुई। कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।