इटावा में बेहोशी की हालत में मिले वृद्ध की अस्पताल मौत
Etawah-auraiya News - रविवार दोपहर कुदरैल गांव के पास एक वृद्ध बेहोश अवस्था में मिला। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वृद्ध की पहचान 68 वर्षीय रामदास पाल के रूप में हुई, जो पिछले चार...

क्षेत्र के कुदरैल गांव के पास सर्विस रोड पर रविवार दोपहर बेहोशी की हालत में पड़े वृद्ध की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी सरसई नावर पहुंचाया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रविवार दोपहर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी एक वृद्ध कुदरैल चौकी के सामने सर्विस रोड पर पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वृद्ध को देखा तो जीवित था। जिसे पुलिस ने अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। काफी खोजबीन करने के बाद वृद्ध की पहचान नहीं होने पर फोटो सोशल मीडिया के क्षेत्रीय ग्रुपों में भेजी गई, करीब दो घंटे बाद वृद्ध की पहचान 68 वर्षीय रामदास पाल के रूप में भाई विनोद पाल ने थाने पहुंंचकर की।
विनोद पाल ने पुलिस को बताया कि उनके भाई पिछले चार दिन से मानसिक तनाव में चल रहे थे। सुबह खेतों की कहकर घर से निकले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।