Seminar on Transforming Basic Education in Uttar Pradesh Scheduled for April 10 इटावा में बेसिक शिक्षा में परिवर्तन विषय पर संगोष्ठी 10 अप्रैल को, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsSeminar on Transforming Basic Education in Uttar Pradesh Scheduled for April 10

इटावा में बेसिक शिक्षा में परिवर्तन विषय पर संगोष्ठी 10 अप्रैल को

Etawah-auraiya News - प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन द्वारा 10 अप्रैल को वृंदावन गार्डन में बेसिक शिक्षा में परिवर्तन पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इसमें प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह और...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 9 April 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में बेसिक शिक्षा में परिवर्तन विषय पर संगोष्ठी 10 अप्रैल  को

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के तत्वावधान में बेसिक शिक्षा में परिवर्तन विषय पर 10 अप्रैल गुरुवार को सुबह 10 बजे से शहर के वृंदावन गार्डन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह एवं सदर विधायक सरिता भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। आयोजक सर्वजीत भदौरिया, उपेंद्र सिंह ने बताया कि व्यक्तिगत, सामाजिक एवं राष्ट्रीय जीवन में बुनियादी शिक्षा के महत्व को देखते हुए प्राथमिक शिक्षा को सम सामयिक परिस्थितियों में और अधिक उपयोगी तथा प्रभावी बनाने के उद्देश्य को लेकर विचार विमर्श करने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक ज्ञान एवं अनुभव रखने वाले महानुभावों को आमंत्रित किया गया है, जो अपने अपने विचार रखेंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह करेंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप भदौरिया सह प्रांत कार्यवाह आरएसएस, अरुण कुमार गुप्ता अन्नू जिलाध्यक्ष भाजपा, आशुतोष मिश्रा प्रांतीय महामंत्री पीएसपीएसए, प्रेमपाल सिंह प्राचार्य डायट, डॉ. राजेश कुमार बीएसए इटावा तथा राजकुमार यादव लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा भी अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने शिक्षा जगत से जुड़े सभी जागरूक शिक्षकों, समाज चिंतकों से इस संगोष्ठी में भाग लेने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।