नई पीढ़ी के निर्माण में स्कूल का महत्वपूर्ण योगदान: मीनाक्षी
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में आदर्श सरस्वती बाल विद्या मंदिर के नए शिक्षा सत्र का शुभारंभ पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने पूजा अर्चना करके किया। उन्होंने शिक्षकों के योगदान की सराहना की और विद्यालय के महत्व को...

गोला गोकर्णनाथ। नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने आदर्श सरस्वती बाल विद्या मंदिर के नए शिक्षा सत्र का शुभारंभ नवीन भवन में पूजा अर्चना कर किया। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी निर्माण में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि देश की भावी पीढ़ी के निर्माण में विद्यालय का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रधानाचार्य महेंद्र वर्मा ने मुख्य अतिथि मीनाक्षी अग्रवाल का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया और आभार प्रदर्शित करके धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर न्यू चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी के प्रांतीय अध्यक्ष आलोक तिवारी, उपाध्यक्ष मनोज वर्मा, योग शिक्षक ओम प्रकाश वर्मा, सुनील शुक्ला, मयंक दीक्षित, पूर्व प्रधान वीरेंद्र वर्मा, एसडी इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश वर्मा, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रामू वर्मा सहित तमाम अभिभावक गण शिक्षक एवं शिक्षिकाएं नगर वासी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।