Youth Harasses Deaf-Mute Girl at Home Case Registered मूक बधिर युवती से युवक ने की छेड़छाड़, केस दर्ज, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsYouth Harasses Deaf-Mute Girl at Home Case Registered

मूक बधिर युवती से युवक ने की छेड़छाड़, केस दर्ज

Kannauj News - तालग्राम में एक युवक ने मूक बघिर युवती के साथ छेड़छाड़ की। घटना के समय युवती घर में अकेली थी। जब उसने चीखना शुरू किया, तो युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। युवती के भाई ने आरोपी युवक के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 9 April 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
मूक बधिर युवती से युवक ने की छेड़छाड़, केस दर्ज

तालग्राम, संवाददाता। घर में अकेली मूक बघिर युवती से युवक ने छेंड़छाड़ कर दी।युवती के चीखने चिल्लाने पर युवक भाग गया। युवती के भाई ने आरोपी युवक पर केस दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के भाई ने बताया कि रविवार शाम वह लोग पड़ोस के गांव में दावत में गए हुए थे। घर पर अकेली महिलाएं थी। घर के बरामदे में उनकी मूक बघिर बहन लेटी हुई थी। तभी एक युवक जगरूप घर में घुस आया और बुरी नियत से बहन से छेड़छाड़ करने लगा। जब वह चीखी चिल्लाई तो घर की महिलाएं बचाने के लिए दौड़ी। तो युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। इससे पहले भी आरोपित युवक उनकी बहन से छेड़छाड़ कर चुका है। लेकिन परिजनों ने लोक लाज के भय से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। केस की जांच के बाद दोषी युवक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।