ट्रेन की चपेट में आकर महिला की जान गई
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा में एक महिला वीरावती की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई। वह अपने रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकली थी। शव की पहचान उसके परिवार ने की, जबकि पुलिस ने मोबाइल के जरिए परिजनों से...

शाहजहांपुर, संवाददाता। मीरानपुर कटरा में रेलवे फाटक के पास रविवार शाम एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। महिला के शव की शिनाख्त निगोही क्षेत्र के पकड़िया गांव निवासी 40 वर्षीय वीरावती के रूप में परिजनों की। वीरावती के पति विनोद मध्यप्रदेश में मजदूरी करते हैं। परिजनों के मुताबिक वीरावती रविवार शाम अपनी बेटी के घर जाने की बात कहकर निकली थीं। इसके बाद वह किसी अन्य रिश्तेदार के घर जाने की बात कहकर निकल गई थीं। रविवार शाम कटरा रेलवे फाटक के पास महिला का शव बरामद हुआ था। शव के पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ था। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल से सिम निकालकर दूसरे फोन में डालकर परिजनों से संपर्क किया। सूचना मिलने पर मृतका का पति विनोद मध्यप्रदेश से रिश्तेदारों के साथ कटरा थाने पहुंचा। थाना पुलिस द्वारा दिखाई गई तस्वीर से शव की पहचान वीरावती के रूप में की गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।