इटावा में जेवर चोरी करने वाले दो नाबालिग सहित छह आरोपी गिरफ्तार
Etawah-auraiya News - वैदपुरा पुलिस ने शादी के दौरान घर से जेवर चोरी करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। चोरी के जेवर और 13 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। एक स्थानीय व्यक्ति ने अपने साले...

शादी वाले से घर से जेवर चोरी करने वाले दो नाबालिग सहित छह लोगों को वैदपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के जेवर और रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं। सैफई सीओ रामदबन मौर्य ने बताया वैदपुरा थाना क्षेत्र के हीरापुर के रहने वाले सौदान सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी। उसने बताया था कि 30 अप्रैल को उसके बेटे की शादी होनी है। घर में रखे जेवर चोरी हो गए, उसने अपने साले के 13 वर्षीय बेटे के चोरी का आरोप लगाया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके रजमऊ के रहने वाले सर्वेश, अधियापुरा के रहने वाले शारू उर्फ शाहरुख खान, आबिद, एक महिला व साले के नाबालिग बेटा और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, दो जोड़ी सोने के टॉप्स, सोने के दस घुंघरू, एक अंगूठी, एक बेसर, चांदी की एक जोड़ी पायल व जेवर बेचने पर मिले 13 हजार रुपये और मोबाइल बरामद हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।