Six Arrested Including Two Minors for Jewelry Theft During Wedding in Vaidpura इटावा में जेवर चोरी करने वाले दो नाबालिग सहित छह आरोपी गिरफ्तार, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsSix Arrested Including Two Minors for Jewelry Theft During Wedding in Vaidpura

इटावा में जेवर चोरी करने वाले दो नाबालिग सहित छह आरोपी गिरफ्तार

Etawah-auraiya News - वैदपुरा पुलिस ने शादी के दौरान घर से जेवर चोरी करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। चोरी के जेवर और 13 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। एक स्थानीय व्यक्ति ने अपने साले...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 24 April 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में जेवर चोरी करने वाले दो नाबालिग सहित छह आरोपी गिरफ्तार

शादी वाले से घर से जेवर चोरी करने वाले दो नाबालिग सहित छह लोगों को वैदपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के जेवर और रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं। सैफई सीओ रामदबन मौर्य ने बताया वैदपुरा थाना क्षेत्र के हीरापुर के रहने वाले सौदान सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी। उसने बताया था कि 30 अप्रैल को उसके बेटे की शादी होनी है। घर में रखे जेवर चोरी हो गए, उसने अपने साले के 13 वर्षीय बेटे के चोरी का आरोप लगाया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके रजमऊ के रहने वाले सर्वेश, अधियापुरा के रहने वाले शारू उर्फ शाहरुख खान, आबिद, एक महिला व साले के नाबालिग बेटा और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, दो जोड़ी सोने के टॉप्स, सोने के दस घुंघरू, एक अंगूठी, एक बेसर, चांदी की एक जोड़ी पायल व जेवर बेचने पर मिले 13 हजार रुपये और मोबाइल बरामद हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।