State-Level Men s Hockey Tournament Six Matches Played in Saifai स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, रामपुर व गाजीपुर ने लीग के मैच जीते, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsState-Level Men s Hockey Tournament Six Matches Played in Saifai

स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, रामपुर व गाजीपुर ने लीग के मैच जीते

Etawah-auraiya News - फोटो-17 गोल लाइन के पास बॉल को रोकने का प्रयास करता खिलाड़ी सैफई। संवाददाता मास्टर चंदगीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम सैफई में राज्य स्तरीय ओपन पुरुष हॉकी प्र

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 21 March 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, रामपुर व गाजीपुर ने लीग के मैच जीते

सैफई, संवाददाता। मास्टर चंदगीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम सैफई में राज्य स्तरीय ओपन पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन लीग मैच के आधार पर छह मैच खेले गए। मुख्य अतिथि एमपी सिंह ओलंपियन पूर्व भारतीय हॉकी टीम के कप्तान अर्जुन अवार्डी रहे। जिला क्रीड़ाधिकारी व प्रधानाचार्य मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई सर्वेंद्र सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। टेक्निकल ऑफीसर डॉ मो. जियाउर्रहमान ने बताया कि लीग मैच के आधार पर खेली जा रही प्रतियोगिता के दूसरे दिन छह मैच खेले गए। पहला मैच अयोध्या बनाम मेरठ के मध्य खेला गया, जिसमें मेरठ में ने 2-1 से मैच को जीत लिया। दूसरा मैच गाजीपुर बनाम बस्ती के मध्य खेला गया जिसमें गाजीपुर की टीम ने एक तरफा मुकाबले में 8-0 से मैच को जीतकर अपने नाम किया। तीसरा मैच स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई बनाम बदायूं के मध्य खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने 5-2 से यह मैच जीत कर लीग के अगले चक्कर में प्रवेश किया। स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई की ओर से पंकज सैनी, अनुराग चौहान एवं रोमित पाल ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। चौथा मैच स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ बनाम स्पोर्ट्स हॉस्टल रामपुर के मध्य खेला गया, जिसमें रामपुर छात्रावास ने 3-2 से यह मैच जीत लिया। पांचवा मैच गोरखपुर बनाम मेरठ के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर ने मेरठ को 4-2 से हराया। अंतिम मैच इटावा बनाम बस्ती के मध्य खेला गया जिसमें इटावा ने 4-1 से मैच जीत लिया। उत्तर प्रदेश हॉकी एसोसिएशन दके निर्णायक पैनल में डॉ मो. जियाउर्रहमान टेक्निकल ऑफीसर, आलोक, बृजेश, एहसान उल हक, प्रिंस, अनवर फैयाज, कुलदीप, शशिकांत, राजीव सक्सेना निर्णायक की भूमिका में रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।