Stellar Performance by B Pharma Students at Sir Madan Lal Group of Institutions एसएमजीआई की पारुल ने बीफार्मा में किया टॉप, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsStellar Performance by B Pharma Students at Sir Madan Lal Group of Institutions

एसएमजीआई की पारुल ने बीफार्मा में किया टॉप

Etawah-auraiya News - इटावा के सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में बी. फार्मा के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने शत प्रतिशत परिणाम हासिल किया है। पारुल, इन्द्रजीत, देवांगी, पीयूष और ऋषभ ने द्वितीय सेमेस्टर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 26 Nov 2024 09:23 PM
share Share
Follow Us on
एसएमजीआई की पारुल ने बीफार्मा में किया टॉप

इटावा। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में अध्ययनरत् बी. फार्मा के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने एक बार फिर अपने शानदार परिणाम से अपनी श्रेष्ठता साबित की है। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. उमा शंकर शर्मा ने बताया कि, हमेशा की तरह ही इस बार भी बी.फार्मा द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। बी. फार्मा द्वितीय सेमेस्टर में पारुल ने 88.68 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, इन्द्रजीत बाथम ने 84.68 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, देवांगी यादव ने 84.13 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, पीयूष शाक्य ने 83.58 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ एवं ऋषभ गुप्ता ने 82.20 प्रतिषत अंकों के साथ पंचम् स्थान प्राप्त किया। बी. फार्मा चतुर्थ सेमेस्टर में वर्षा राठौर ने 80.85 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, शैलवी ने 80.71 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, ईशा कुमारी ने 77.85 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, अंजली ने 77.71 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ एवं दिशा यादव ने 77 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया। एसएमजीआई के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव ने शानदार परिणाम के लिए संस्था के डायरेक्टर, फार्मेसी के विभागाध्यक्ष, सभी छात्र-छात्राओं व स्टॉफ के उज्जवल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।