इटावा में शिव मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
Etawah-auraiya News - 23 से 25 अप्रैल तक गांव बेर में भगवान श्री चित्रगुप्त और अन्य इष्ट देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा एवं शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. मुकेश सक्सेना ने बताया कि यह आयोजन कायस्थ...

भगवान श्री चित्रगुप्त सहित विभिन्न इष्टदेवों की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा एवं शिव मंदिर का जीर्णोद्धार तीन दिवसीय ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम आगामी 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक क्षेत्र के गांव बेर में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर मुकेश सक्सेना (न्यू एपैक्स सिटी हॉस्पीटल दिल्ली) ने देते हुए बताया कि कायस्थ समाज के तत्वाधान में जीर्णोद्धार प्राण प्रतिष्ठा त्रिदिवसीय ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम गांव बैर में प्राचीन हनुमान एवं शिव मन्दिर पर सम्पूर्ण श्रृष्टि का लेखा-जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त सहित हनुमान जी, शिव परिवार, राम दरबार, राधाकृष्ण, मां दुर्गा आदि देवी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा आचार्य अभिषेक द्विवेदी अजीतमल औरैया द्वारा किया जाएगा। प्रसाद वितरण करके आयोजन संपन्न होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।