जनवरी में ही होंगे प्री बोर्ड, हर महीने होगा टेस्ट
Etawah-auraiya News - इटावा, संवाददाता नये शिक्षा सत्र के लिए यूपी बोर्ड ने शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार जनवरी के पहले हफ्ते तक कोर्स पूरा कराना होगा। इस

इटावा, संवाददाता नए शिक्षा सत्र के लिए यूपी बोर्ड ने शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार जनवरी के पहले हफ्ते तक कोर्स पूरा कराना होगा। इसके मुताबिक अब माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को हर महीने टेस्ट देना होगा। हर महीने के लिए निर्धारित कोर्स भी पूरा कराना होगा। बोर्ड परीक्षा फरवरी और प्री-बोर्ड जनवरी के दूसरे हफ्ते में कराने की व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी। बोर्ड की ओर से जनवरी के पहले सप्ताह तक कोर्स पूरा करवाने के निर्देश दिए गए है। जिले में 21 राजकीय कॉलेजों के साथ ही 54 एडेड और 215 वित्तविहीन स्कूलों का संचालन किया जा रहा है।
जहां करीब 80 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं। नए सत्र के लिए शासन की ओर से शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस कैलेंडर के अनुसार अब हर महीने निर्धारित कोर्स पूरा कराना होगा। इसके साथ ही बच्चों की बौद्धिक क्षमता का आंकलन करने के उद्देश्य से हर महीने टेस्ट भी लिए जाएंगे। बोर्ड के निर्देशों के अनुसार पूरा कोर्स इस तरह से विभाजित किया जाएगा, ताकि समय पर पूरा हो सके। शैक्षिक कैलेंडर में बोर्ड परीक्षा फरवरी और प्री-बोर्ड की परीक्षाएं जनवरी के दूसरे सप्ताह में कराने के निर्देश हैं। बहुविकल्पीय सवालों पर आधारित मासिक टेस्ट मई के दूसरे सप्ताह से शुरु हो जाएंगे। जुलाई के दूसरे सप्ताह में होने वाले टेस्ट में वर्णनात्मक सवाल होंगे। इन स्कूलों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं सितंबर के दूसरे सप्ताह में होंगी। कक्षा 10 व 12 की प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षा जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगी। कक्षा 9 व 11 की वार्षिक परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह में होगी। शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार इस बार गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप व समर कक्षाएं चलाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। साल में दो बार शिक्षक-अभिभावक समिति की बैठकें होंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा है कि बोर्ड के निर्देशों के अनुरुप कार्य किया जाएगा। कोर्स को निर्धारित समय सीमा में पूरा कराया जाएगा और टेस्ट तथा छमाही परीक्षा में परीक्षार्थियों का आंकलन भी किया जाएगा। इस संबंध में जरुरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।