Vaisakhi Celebrations Khalsa Sajna Day Marked with Joy and Traditions इटावा में गुरु तेग बहादुर साहिब में मनाया गया बैसाखी का त्यौहार, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsVaisakhi Celebrations Khalsa Sajna Day Marked with Joy and Traditions

इटावा में गुरु तेग बहादुर साहिब में मनाया गया बैसाखी का त्यौहार

Etawah-auraiya News - बैसाखी का त्यौहार खालसा साजना दिवस पर उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। गुरूद्वारे में श्रद्धालुओं ने अखंड पाठ, कीर्तन और नामकरण समारोह में भाग लिया। सरदार तरन पाल सिंह कालरा ने बैसाखी के महत्व को...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 13 April 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में गुरु तेग बहादुर साहिब में मनाया गया बैसाखी का त्यौहार

उत्साह,उमंग,खुशियों और संकल्प का त्यौहार खालसा साजना दिवस बैसाखी रविवार को परम्परागत उल्लास और उत्साह के माहौल में मनाया गया। सुबह से ही गुरूद्वारा श्री गुरुतेग बहादुर साहिब धार्मिक जयकारों के जाप से गूंजता रहा।गुरूद्वारा में बैसाखी पर श्रद्धालुओं ने अखण्ड पाठ में भाग लिया और रागी जत्थे द्वारा मधुर शब्द कीर्तन का गायन किया गया। बच्चों ने धार्मिक कविता पाठ में भी भाग लिया।इस अवसर पर गुरूद्वारा में आने वाली संगत व श्रद्धालूओं ने सभी के भले और सुख समृद्धि के साथ खुशियों के लिये अरदास की। वैसाखी पर्व पर प्रकाश डालते हुये गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार तरन पाल सिंह कालरा ने कहा कि बैसाखी मुख्य रूप से समृद्धि ,खुशियों और संकल्प का त्योहार है।वर्ष 1699 में आज ही के दिन खालसा पंथ की स्थापना हुई थी। श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज ने बैसाखी के विशाल समागम में कौम के लिए शहीदी के जजबे की पांच सिक्खों की परीक्षा ली गुरु और सिक्ख धर्म के प्रति पांच सिक्खों की निष्ठा और समर्पण को देखते हुये गुरू साहिब ने उन्हें अमृत छकाया और पांच प्यारों का नाम दिया।पांच प्यारों को अमृत छकाने के बाद गुरू साहिब ने स्वयं भी पांच प्यारों से अमृत गृहण किया।अमृत छकाना एक तरह से धर्म और देश के खातिर कुर्बानी के लिए तैयार रहने के लिए संकल्प था।उन्होंने बताया कि आज के दिन ही गुरूद्वारा में नवजात बच्चों का नामकरण कराके बच्चों को अमृतपान कराया जाता है।इस पावन मौके पर गुरूद्वारा के मुख्य ग्रन्थी ने नवजात बच्चों का नामकरण किया व उनको अमृतपान कराया।

इस अवसर पर अखण्ड पाठ साहिब करवाने वाले दीपिंदर अरोड़ा को सिरोपा भेंट किया गया ।बैसाखी पर्व पर निशान साहिब का चोला बदलकर नया चोला चढ़ाया गया जिसकी सेवा पवन लूथरा व रजत लूथरा परिवार द्वारा की गई,जिसको भारत सिंह द्वारा निशान साहिब पर पहनाया गया।निशान साहिब की चोला सेवा करने वाले पवन लूथरा व भारत सिंह को सिरोपा दिया गया एवं गुरुद्वारा में सभी के भले की अरदास की गई।

इस अवसर पर सरदार मनदीप सिंह,चरनजीत सिंह,दलजीत सिंह,जसवीर सिंह, गुरमीत सिंह साहनी,त्रिलोचन सिंह ने सहयोग के लिये गुरूद्वारा कमेटी की ओर से सभी का आभार जताया और कमेटी ने सभी को वैशाखी की बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।