Worker s Leg Severed by Freight Train in Modi Village Dies in Hospital इटावा में मालगाड़ी की चपेट में आने से मजदूर की मौत, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsWorker s Leg Severed by Freight Train in Modi Village Dies in Hospital

इटावा में मालगाड़ी की चपेट में आने से मजदूर की मौत

Etawah-auraiya News - मोढ़ी गांव में डीएफसी रेलवे ट्रैक पर एक मजदूर का दायां पैर मालगाड़ी से कट गया। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अनिल, जो एक बिल्डिंग मैटेरियल दुकान पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 1 May 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में मालगाड़ी की चपेट में आने से मजदूर की मौत

क्षेत्र के मोढ़ी गांव में डीएफसी रेलवे ट्रैक पर गुरुवार दोपहर 12 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से मजदूर का दायां पैर कट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कुंवरा गांव के अनिल पुत्र मान सिंह डीएफसी रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आने से उसका दायां पैर कट गया। युवक गंभीर रूप से घायल होकर ट्रैक के किनारे गिर पड़ा। आस-पास काम कर रहे गांव के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस से घायल को सीएचसी भिजवाया।

हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, वहां उसने दम तोड़ दिया। अनिल कस्बा में एक बिल्डिंग मैटेरियल दुकान पर मजदूरी करता था। उसके एक बेटी व एक बेटा है। मजदूर की मौत के बाद पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।