Fake assistant commandant arrested for duping women on the pretext of marriage वर्दी पहनकर महिलाओं को शादी का देता था झांसा, असली पुलिस ने फर्जी असिस्टेंट कमांडेट को दबोचा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fake assistant commandant arrested for duping women on the pretext of marriage

वर्दी पहनकर महिलाओं को शादी का देता था झांसा, असली पुलिस ने फर्जी असिस्टेंट कमांडेट को दबोचा

मथुरा में फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट बन नौकरी का झांसा देकर महिलाओं का शोषण करने, नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोपी को सोमवार रात गिरफ्तार किया है। शातिर सोशल मीडिया पर भी वर्दी पहने फोटो व रील डालकर लोगों को जाल में फंसाता था।

Pawan Kumar Sharma मथुराTue, 1 April 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
वर्दी पहनकर महिलाओं को शादी का देता था झांसा, असली पुलिस ने फर्जी असिस्टेंट कमांडेट को दबोचा

यूपी के मथुरा के थाना हाइवे पुलिस ने एसएसबी का फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट बन नौकरी का झांसा देकर महिलाओं का शोषण करने, नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोपी को सोमवार रात गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से पुलिस टीम ने पुलिस का स्टीकर लगी कार, वर्दी, नेमप्लेट, फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट का आईकार्ड, आधार, पैन कार्ड, लैपटॉप आदि बरामद कर किया। शातिर सोशल मीडिया पर भी वर्दी पहने फोटो व रील डालकर लोगों को जाल में फंसाता था।

प्रभारी निरीक्षक हाइवे आनंद कुमार शाही ने बताया कि विगत दिनों एक युवती ने तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि अपने आप को एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट बता नौकरी दिलाने और अविवाहित बता शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर सर्विलांस, लोकल इंटेलीजेंस की मदद से उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने सोमवार रात सौंख रोड चौराहे के समीप से गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक हाइवे आनंद कुमार शाही ने बताया कि पकड़े गये युवक ने अपना नाम हरीश कुमार उर्फ सौरभ श्रीवास्तव निवासी गिर्राज नगर, नवादा, हाईवे, मूल निवासी लौवा कोना, थाना कुरौव, प्रयागराज बताया। पूछताछ में पकड़े युवक ने बताया कि वह प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट का काम करता है। बीमा करने के लिये वह पुलिस व अर्धसैनिकल बल के विभिन्न कैंप में विजिट करता है। वहां से फोटो व वीडियो, रील बना लोगों के सामने खुद असिस्टेंट कमांडेंट बताकर नौकरी का झांसा देकर ठगी करता है। सोशल साइट पर वर्दी में फोटो डाल कर लोगों को भ्रमित कर महिलाओं को नौकरी व अविवाहित बन शादी का झांसा देकर उनका शोषण करता है। पूछताछ में आरोपी ने आरोप स्वीकार लिये।

ये भी पढ़ें:2 दिन चले हाई प्रोफाइल ड्रामे पर लगा विराम, टेंट छोड़कर ससुराल पहुंची शालिनी
ये भी पढ़ें:बीवी ने हाथ तक लगाने नहीं दिया, टेंट लगाकर धरना दे रही युवती का पति आया सामने

पुलिस कैंप में विजिट के फोटो से करता था भ्रमित

प्रभारी निरीक्षक हाइवे आनंद कुमार शाही ने बताया कि बीमा करने के लिये आरोपी पुलिस व अर्धसैनिक बल के विभिन्न कैम्प में विजिट के दौरान सुरक्षा कर्मियों को जानकारी देता है। इस दौरान अपने फोटो व वीडियो बनवाता है और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों को भ्रमित करता है कि वह असिस्टेंट कमांडेंट है। वहां के फोटो, वीडियो और वर्दी में फोटो व रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालता है। पुलिस के अनुसार आरोपी असिस्टेंट कमाण्डेंट बन कर आम लोगों को अर्धसैनिक बल, सीआरपीएफ व अन्य विभाग में सरकारी नौकरी लगाने का लालच देकर पैसे की ठगी करता है। लोग शातिर के जाल में फंस जाकर ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसके द्वारा कई महिलाओं को भी सरकारी नौकरी व शादी का झांसा देकर ठगी शिकार बनाया गया है। इसके खिलाफ थाना सिविल लाइन्स, प्रयागराज में भी धोखाधड़ी का मुकदमा वर्ष-2020 में दर्ज हुआ था। वहां भी जेल गया था।

दो बच्चियों का है पिता

प्रभारी निरीक्षक हाइवे आनंद कुमार शाही ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शादी शुदा है। इसकी दो बेटियां हैं। स्वयं को गैर शादीशुदा बताकर हाइवे क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया। बताते हैं उसके साथ मंदिर में शादी भी रचा ली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को दबोच कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें:हनीमून से सीधे धरने पर! दहेज को लेकर पति से लड़ाई, अब ससुराल के बाहर बैठी दुल्हन
ये भी पढ़ें:भाजपा सरकार के नाम बदलने के फैसलों पर भड़कीं मायावती, कहा- विफलताओं पर…

आरोपी से यह हुआ बरामद

प्रभारी निरीक्षक हाइवे आनंद कुमार शाही ने बताया कि पकड़े आरोपी से पुलिस कलर का स्टीकर लगी ब्रिजा कार, पुलिस कलर का बोर्ड कार के शीशे के पास रखा हुआ, आई कार्ड एसएसबी-असिसटेंट कमाण्डेंट, सीआरपीएफ के यूनिफार्म का बेल्ट, बोर्ड नेम प्लेट हरेश कुमार (सौरभ), क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर, पी कैप यूपी पुलिस, अपने नाम के दो आधार कार्ड मथुरा और प्रयागराज के पते के, ड्राइविंग लाइसेंस, नौ एटीएम कार्ड, दर्जनों व्यक्तियों के आधार कार्ड व ब्लैंक चेक, लैपटॉप, दो मोबाइल, लैपटॉप में काफी फौज के जवान और अधिकारियों के फोटोग्राफ, आधार कार्ड एवं स्वंय की वर्दी में फोटो व वीडियो बरामद किये हैं।

ये भी पढ़ें:दो लड़कियों ने भागकर उज्जैन में रचाई शादी, 6 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
ये भी पढ़ें:अरुण गोविल ने जेल में साहिल और मुस्कान को दी रामायण, बताया कैसा रहा उनका रिएक्शन

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हाईवे आनन्द कुमार शाही, निरीक्षक अपराध हाईवे उमेश कुमार यादव, उप निरीक्षक मोनू कुमार, मिथलेश उपाध्याय, सौरभ तेवतिया, हैड कांस्टेबल प्रभाकर, ओमकार सिंह, ओमवीर सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार टीम में शामिल रहे।