मुजफ्फरनगर में 2 दिन चले हाई प्रोफाइल ड्रामे पर लगा विराम, टेंट छोड़कर ससुराल पहुंची शालिनी
मुजफ्फरनगर में पति प्रणव व पत्नी शालिनी के बीच 30 घंटे से ज्यादा चला हाईप्रोफाइल ड्रामा मंगलवार शाम निपट गया। पत्नी ससुराल के बाहर टेंट लगाकर धरना दे रही थी, वहीं मंगलवार को पति ने नीले ड्रम वाली घटना अपने साथ भी होने की आशंका जताई थी।

यूपी के मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की एटूजेड कॉलोनी में पति प्रणव व पत्नी शालिनी के बीच 30 घंटे से ज्यादा चला हाईप्रोफाइल ड्रामा मंगलवार शाम निपट गया। पत्नी ससुराल के बाहर टेंट लगाकर धरना दे रही थी, वहीं मंगलवार को पति ने प्रेसवार्ता कर नीले ड्रम वाली घटना अपने साथ भी होने की आशंका जताई थी। होटल में बैठकर दोनों परिवारों के बीच समझौता कराने के बाद विवाहिता को ससुराल भेज दिया गया।
बुढ़ाना के मोहल्ला भटवाड़ा दक्षिणी के रहने वाली शालिनी सिंघल की शादी 12 फरवरी 2025 को एटूजेड कॉलोनी के प्रणव सिंघल के साथ हुई थी। होली से पहले प्रणव पत्नी शालिनी को 6 मार्च को मायके में छोड़कर आ गया था। आरोप था कि पति जब उसे लेने पहुंचा तो 50 लाख रुपए दहेज की मांग की। उसके पिता के असर्मथता जताने पर पति उसे मायके में ही छोड़कर चला गया। इसके बाद शालिनी रविवार शाम ससुराल पहुंची तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे मकान में नहीं आने दिया। इस पर शालिनी परिजनों के साथ ससुराल के बाहर टेंट लगाकर धरने पर बैठ गई। शालिनी ने खुद को वकील होने का हवाला देते हुए कोर्ट में घसीटने की धमकी दी थी।
वहीं मंगलवार दोपहर पति प्रणव ने प्रेसवार्ता कर पत्नी व उसके परिजनों पर आरोप लगाए थे। वहीं उसने नीले ड्रम वाली घटना की आशंका जताई थी। हालांकि शाम को शहर के गणमान्य व राजनीतिक लोगों ने दोनों परिवारों के बीच समझौता करा दिया। दोनों परिवारों के साथ पति-पत्नी ने सुलह की हामी भर ली। उसके बाद शालिनी को ससुराल में भेज दिया गया।
शहर के गणमान्य लोगों ने कराया समझौता
शहर के महावीर चौक स्थित एक होटल में पति प्रणव और पत्नी शालिनी के साथ उनके परिवार के लोगों को बुलाया गया। दोनों के बीच समझौता कराने के लिए बुढ़ाना के पूर्व विधायक उमेश मलिक, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र त्यागी, भाजपा के गौरव स्वरूप, शंकर स्वरूप, विनित कात्यान, संजय मित्तल, भीम कसंल पहुंचे। सभी ने पति पत्नी को रुबरु कराकर उनकी समस्याओं को सुना। दोनों ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि आवेश में आकर एक दूसरे पर आरोप लगा दिए थे।
यह था पूरा मामला
12 फरवरी को शालिनी की शादी प्रणव से हुई। शादी हाइवे पर स्थित सोलिटेयर इन होटल में बडे धुमधाम से हुई। उसके बाद दोनों 15 फरवरी को दोनों हनीमून ट्रिप पर चले गए। हनीमून ट्रिप 12 दिन का था, लेकिन वहां दोनों के बीच विवाद होने पर छह दिन बाद ही हनीमून ट्रिप से लौट आए। 6 मार्च को प्रणव अपनी पत्नी को मायके में छोड़कर आ गया। इससे मामला धरने व प्रेसवार्ता तक पहुंच गया।