25 हजार का इनामी शारिक साठा गैंग के गुर्गा गिरफ्तार, 32 साल से नाम बदलकर पुलिस को दे रहा था धोखा
संभल पुलिस ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर शारिक साठा गिरोह के फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश दिलीप उर्फ दिनेश उर्फ हरीश बीते 32 सालों से नाम बदलकर अलग-अलग राज्यों में वारदातों को अंजाम दे रहा था।

यूपी के संभल में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर शारिक साठा गिरोह के फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश दिलीप उर्फ दिनेश उर्फ हरीश बीते 32 वर्षों से नाम बदलकर अलग-अलग राज्यों और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में वारदातों को अंजाम दे रहा था। वह हरियाणा के फतेहाबाद थाना सदर के वीघर गांव का रहने वाला है। अब पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
दीपा सराय का रहने वाला शारिक साठा अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर है। वह संभल हिंसा मामले में भी आरोपी है। ऐसी चर्चा है कि वह इन दिनों दुबई में है। हरियाणा के फतेहाबाद थाना सदर के वीघर गांव निवासी दिलीप उर्फ दिनेश उर्फ हरीश इसी गैंग का सक्रिय सदस्य था और 2020 तक इस गिरोह के साथ काम करता था। असमोली थाने में आरोपी के खिलाफ 2021 में वाहन चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मंगलवार को थाना प्रभारी राजीव मलिक और उनकी टीम ने उसे मनोटा चौधरपुर तिराहे से दबोच लिया और कार्रवाई कर चालान कर दिया। अब पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
पिछले 32 वर्षों से आपराधिक वारदातों को दे रहा था अंजाम
हरियाणा के रहने वाले कुख्यात अपराधी दिलीप उर्फ दिनेश शारिक साठा गिरोह का महत्वपूर्ण सदस्य था और देशभर में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। चोरी किए गए वाहनों को नागालैंड, पश्चिम बंगाल और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में बेचने के लिए भेजता था। गिरोह के सदस्य योजनाबद्ध तरीके से वाहन चोरी कर फर्जी कागजात तैयार कर उन्हें दूर-दराज के राज्यों में खपाने का काम करते थे। आरोपी फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर अलग-अलग राज्यों में अपराध को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अब शारिक साठा गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
हत्या और दुष्कर्म का भी दर्ज है मुकदमा
संभल। असमोली थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हरियाणा निवासी आरोपी दिलीप उर्फ दिनेश के खिलाफ असमोली थाने में दो मुकदमा दर्ज है। वहीं मुरादाबाद जिले में 16, दिल्ली में 3, राजस्थान में 4, हरियाणा में 1, नोएडा में 6, अलीगढ़ में 3, बरेली में 1 और उत्तराखंड में दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अन्य राज्यों और जिलों में आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जानकारी जुटा रही है। आरोपी के खिलाफ वाहन चोरी के अलावा हत्या, जानलेवा हमला करना, दुष्कर्म, आर्म्स एक्ट, नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म मामलों में भी मुकदमा दर्ज है।
इस मामले एसपी ने बताया कि 25 हजार रुपये का इनामी दिलीप उर्फ दिनेश उर्फ हरीश को असमोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह आरोपी अपना नाम और पिता का नाम बदलकर कई राज्यों में अपराध करता रहा है। बीते 32 सालों से यह जरायम की दुनिया में प्रोफेशनल ऑटो लिफ्टर रहा है। 2020 तक यह शारिक साठा की गैंग में काम करता था। वर्तमान में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान से कार चोरी कर नागालैंड और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में बेचता था। चार साल से असमोली थाने का फरार अपराधी था। विभिन्न राज्यों में इसके खिलाफ 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस गैंग के और सदस्यों को पुलिस पकड़ने का प्रयास कर रही है।