woman who is protesting by putting up tent husband said did not let her touch him on honeymoon हनीमून पर बीवी ने हाथ तक लगाने नहीं दिया, नीले ड्रम का डर, टेंट लगाकर धरना दे रही युवती का पति आया सामने, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़woman who is protesting by putting up tent husband said did not let her touch him on honeymoon

हनीमून पर बीवी ने हाथ तक लगाने नहीं दिया, नीले ड्रम का डर, टेंट लगाकर धरना दे रही युवती का पति आया सामने

मुजफ्फरनगर में एक बहू द्वारा ससुराल के बाहर टेंट लगाकर धरना देने वाले मामले में नया मोड सामने आया है। अब विवाहिता के पति का कहना है कि बीवी उसका मानसिक उत्पीड़न कर रही है। उसे मेरठ में हुई नीले ड्रम वाली घटना की आशंका सता रही है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरनगरTue, 1 April 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
हनीमून पर बीवी ने हाथ तक लगाने नहीं दिया, नीले ड्रम का डर, टेंट लगाकर धरना दे रही युवती का पति आया सामने

यूपी के मुजफ्फरनगर में बहू द्वारा ससुराल के बाहर टेंट लगाकर धरना देने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। अब विवाहिता के पति ने मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी उसका मानसिक उत्पीड़न कर रही है। हनीमून पर उसे छूने तक नहीं दिया। पति ने आशंका जताई है कि उसे मेरठ में हुई "नीले ड्रम" वाली घटना जैसी किसी अनहोनी का खतरा महसूस हो रहा है। य

बुढाना के मोहल्ला भटवाडा दक्षिणी की रहने वाली शालिनी सिंघल पिछले दो दिनों से अपने परिजनों के साथ एटूजेड कॉलोनी स्थित अपने ससुराल के बाहर टेंट लगाकर धरना दे रही है। मंगलवार को उसका पति प्रणव सिंघल भी मीडिया के सामने आया और अपना पक्ष रखा। उसने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी शादी के बाद से उसका मानसिक उत्पीडन कर रही है। उसका कहना कि उसने शादी केवल अपने पिता के कहने पर की है। वह उसे छूने तक नहीं दिया। पत्नी से उसे मेरठ में हुई नीले ड्रम में सौरभ की हत्या जैसा डर सता रहा है। पीड़ित व उसके परिवार ने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है। हालांकि उसने मीडिया के सामने दोनों के बीच विवाद का कारण स्पष्ट नही किया है।

हनीमून पर बीवी ने हाथ तक लगाने नहीं दिया, नीले ड्रम का डर, टेंट लगाकर धरना दे रही युवती का पति आया सामने
ये भी पढ़ें:भाजपा सरकार के नाम बदलने के फैसलों पर भड़कीं मायावती, कहा- विफलताओं पर…
ये भी पढ़ें:सूर्यवंशी क्षत्रिय हूं, मैं भी श्राप दे सकता हूं…योगी के विधायक का वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें:ईद की नमाज के बाद फिलिस्तीन के समर्थन में लगे नारे, युवाओं ने निकाला जुलूस

बीच में ही हनीमून से वापस लौटे थे पति-पत्नी

दरअसल प्रणव सिंघल की शादी 12 फरवरी को शालिनी के साथ हुई थी। शालिनी का आरोप है कि शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए बाली गए थे। लेकिन वहां पति शादी में खर्चे का हवाला देते हुए दहेज में 50 लाख की डिमांड करने लगा। इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गई। जिस पर दोनों बीच में ही वापस आ गए। होली से पहले परंपरा का हवाला देते हुए ससुराल पक्ष ने शालिनी को मायके भेज दिया। 26 मार्च को पति उसे मायके में लेने पहुंचा और 50 लाख रुपये दहेज की मांग की।