Anger Erupts in Jahanganj Over Mysterious Death of Youth Family Alleges Murder फर्रुखाबाद में हत्या की रिपोर्ट न लिखने में पुलिस से भिड़े, थाने पर पथराव, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsAnger Erupts in Jahanganj Over Mysterious Death of Youth Family Alleges Murder

फर्रुखाबाद में हत्या की रिपोर्ट न लिखने में पुलिस से भिड़े, थाने पर पथराव

Farrukhabad-kannauj News - जहानगंज (फर्रुखाबाद), संवाददाता। दो दिन पहले एक युवक की संदिग्ध हालात में हुई मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 10 May 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
फर्रुखाबाद में हत्या की रिपोर्ट न लिखने में पुलिस से भिड़े, थाने पर पथराव

जहानगंज (फर्रुखाबाद), संवाददाता। दो दिन पहले एक युवक की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में हत्या की रिपोर्ट न लिखे जाने से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर बवाल काटा। जहानगंज थाने के सामने शव रखकर लोगों ने छिबरामऊ रोड पर जाम लगा दिया। समझाने पहुंची पुलिस से भिड़ गए और थाने पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठियां पटककर लोगों को खदेड़ा और जाम खुलवाया। परिजनों का आरोप है कि प्रेम-प्रसंग के चलते युवती के घर वालों ने हत्या की है। पुलिस ने युवती के पिता, भाई समेत परिवार के पांच लोगों पर गैरइरादतन हत्या में रिपोर्ट दर्ज की है।

जहानगंज थाने के नगला चाहर गांव निवासी शिवा राजपूत की दो दिन पहले मौत हो गई थी। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा था, इसलिए पिता अनिल राजपूत ने दूसरे गांव में रहने वाली युवती के परिजनों पर बेटे को पीटकर मार डालने का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो शनिवार सुबह पिता गांव के 200 से ज्यादा ग्रामीणों के साथ शव लेकर जहानगंज थाने पहुंचा। थानाध्यक्ष से हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। एसओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज होगा। इसी बीच ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्राली से शिवा के शव को उतारकर थाने के गेट के सामने रख दिया। ट्रैक्टर-ट्राली को छिबरामऊ मुख्य रोड पर खड़ी कर जाम लगा दिया। एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर में आग लगाने की धमकी दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। इस पर लोग पुलिस से ही भिड़ गए। थाने पर पथराव कर दिया। सीओ राजेश द्विवदी ने बताया कि समझाने के बाद लोग शव लेकर चले गए थे। उनके आरोपों पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं, थाने पर पथराव करने वालों की भी पहचान कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।