घर के ताले तोड़कर नगदी के साथ जेवर ले गये चोर
Farrukhabad-kannauj News - कर नगदी के साथ जेवर ले गये चोर घटना को लेकर पुलिस से की शिकायत मोहम्मदाबाद, संवाददाता। घर के ताले तोड़कर चोर नगदी के साथ सोने चांदी के जेवरात ले गये। घ

मोहम्मदाबाद, संवाददाता। घर के ताले तोड़कर चोर नगदी के साथ सोने चांदी के जेवरात ले गये। घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस ने इसमें कार्रवाई का भरोसा दिया है। नगर के अवंतीबाई नगर निवासी कुनाल सिंह गुरुवार को अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित पैतृक गांव महोई गए हुए थे। रात में चोरों ने मौका पाकर घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया। चोर घर के अंदर घुस गए। अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने के झाले, नाक का फूल, 15 हजार की नगदी, कपड़े की दुकान का घर में रखा रेडीमेड कपड़ा जिसकी कीमत करीब 60 हजार रुपया है, को चोर चुरा ले गये। शुक्रवार की सुबह पड़ोसी रमेश चंद्र ने कुछ कपड़ा गेट के बाहर पड़ा देखा और जब उनके घर का ताला टूटा देखा तो इसकी जानकारी कुनाल को दी। घर में चोरी की जानकारी यूपी 112 के साथ साथ थाना पुलिस को भी दी गयी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। कुनाल ने बताया कि 27 मार्च की रात नौ बजे घर का ताला लगाकर गांव गए हुए थे। सुबह को पड़ोसी ने जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि चोरी को लेकर जानकारी मिली है इसमें कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।