खुदाई करके मिट्टी को गली के बीच में डाल दिया
Farrukhabad-kannauj News - मोहम्मदाबाद कस्बे के मोहल्ला इंदिरा नगर जाने वाली गली में नाला निर्माण कराया जा
मोहम्मदाबाद कस्बे के मोहल्ला इंदिरा नगर जाने वाली गली में नाला निर्माण कराया जा रहा है l जिस कारण नाले की खुदाई करके मिट्टी को गली के बीच में डाल दिया गया है l मिट्टी बीच में पड़ी होने के कारण मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो चुका है l जिससे कार तो दूर साइकिल व मोटरसाइकिल भी नहीं निकल पा रही हैं l मोहल्ले वासियों को डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर अपने-अपने घरों में जाना पड़ रहा है l मार्ग अवरुद्ध होने के कारण मोहल्ले वासियों को आवागमन में अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l वही बैंक आफ इंडिया के सामने भी सड़क पर मिट्टी पड़ी होने के कारण बैंक आने वाले खातेदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l इसके साथ ही साथ मुख्य चौराहे से ताजपुर रोड पर भी नाला निर्माण किया जाना है l जिस कारण जेसीबी के द्वारा नाला खोदकर मिट्टी को मार्ग के बीच में डाल दिया गया है l जिससे राहगीरों को लगभग 3 किलोमीटर दूर रोहिला चौराहे होकर के मुख्य बाजार जाना पड़ रहा है l ताजपुर रोड पर स्थित दुकानदारों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा नाले की खुदाई में मिट्टी को सड़क पर ही डाल दिया गया है, जबकि मिट्टी हटाकर अन्य जगह भेजी जानी चाहिए थी l दुकान के सामने मिट्टी पड़ी होने से ग्राहकों को आने में भी परेशानी हो रही है l जिस कारण दुकान की बिक्री में भी प्रभाव पड़ रहा है l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।