Farrukhabad Meeting Exposes Central Schemes Mismanagement by Officials विधायक बोले कार्यकत्र्री से सीडीपीओ वसूलते हैं एक से डेढ़ हजार, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFarrukhabad Meeting Exposes Central Schemes Mismanagement by Officials

विधायक बोले कार्यकत्र्री से सीडीपीओ वसूलते हैं एक से डेढ़ हजार

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 17 April 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
विधायक बोले कार्यकत्र्री से सीडीपीओ वसूलते हैं एक से डेढ़ हजार

फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने ही केंद्रीय योजनाओं की हकीकत खोलकर रख दी है। अफसरों की लापरवाही पर भी भड़ास निकाली। विधायक भोजपुर तो सीधे तौर पर आरोप लगाने लगे कि सीडीपीओ आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री से एक से डेढ़ हजार तक अवैध रूप से वसूल करते हैं तो वहीं कायममंज विधायक ने पोषाहार का वितरण सही तरीके से न कराये जाने पर घार नाराजगी जतायी। पांचालघाट पुल पर हुये मरम्मत में खेल का भी मुद्दा जनप्रतिनिधियो ने उठाया। सांसद ने सभी अधिकारियों से कहा कि अपने अपने विभाग की संचालित योजनाओं के बारे में जनप्रतिनिधियों को जरूर अवगत करायें।कलेक्ट्रेट सभागार मेंे हुयी बैठक की शुरुआत मे ही अफसरों के चेहरे उस समय फक्क पड़ गये जब जनप्रतिनिधियों ने उनकी कलई खोलना शुरू कर दिया।मनरेगा पर भी सभी विधायक एक स्वर से कहने लगे कि अमृत वाटिका में जो पौध लगाये गये हैं उसमें कितने पौध जिंदा हैं इसको दिखाया जाये। मनरेगा में ही कई अन्य मामलों पर भी ख्िंाचाई की गयी। लोहिया अस्पताल परिसर में 9 बाहरी अराजक तत्वों के अवैध रूप से कब्जा करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये जाने की भी आवाज उठी। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यदि एफआईआर दर्ज नही करायी जाती है तो समझा जायेगा कि उच्चाधिकारियों की मिली भगत से बाहरी व्यक्ति कब्जा किए हैं। जनप्रतिनिधि लोहिया अस्पताल की व्यवस्था पर भी खासे रंज में थे। जनप्रतिनिधियों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि यदि कोईमरीज अस्पताल में आता है तो यहां पर संविदा डॉक्टर बाहर से इलाज कराने की राय देते हैँ। विधायकों ने अधीक्षण अभियंता से शिकायत करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पहले की तरह पर्याप्त लाइट दी जाये। कायमगंज विधायक सुरभि आरोप लगाने लगी कि सीडीपीओ की ओर से क्षेत्र में पोषाहार का वितरण नही कराया जाता है। और तो और विधायक भोजपुर भी गुस्से में आ गये। उन्होंने कहा कि सीडीपीओ की ओर से आंगनबाड़ी कार्यक्त्रिरयों से एक से डेढहजार की वसूली की जाती है।इसकी जांच कमेटी से जांच करायी जाये। एनएचएआई की ओर से पांचालघाट पुल पर करायी गयी मरम्मत में गोलमाल का मामला भी जनप्रतिनिधियों ने उठाया। जनप्रतिनिधि बोले कि लाखों खर्च करने के बाद भी अभी भी गंगा पुल पर गड्ढे बने हैं। विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह ने एनएचएआई की ओर से निर्मित नालों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए। कहा कि इसकी गहराई भी कम है। एक सप्ताह पहले हुयी बारिश का पानी नाले से बाहर निकलकर मार्ग पर बह रहा है।

योजनाओ के बारे में जनप्रतिनिधियों को करायें अवगत

फर्रुखाबाद।

सांसद मुकेश राजपूत ने बैठक में अफसरों से कहा कि सभी अफसर विभाग की ओर से संचालित योजनाओ के बारे में जनप्रतिनिधियों को अवगत करायें और उनसे सहयोग लें जिससे जिले का विकास तेजी से हो सके। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की ओर से जो सुझाव दिये गये हैं उसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। इस बैठक में सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी एसके तिवारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।