आभा आईडी बनाने में 84 फीसदी आशाएं निष्क्रिय
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में आभा आईडी बनाने के लिए आशायें सक्रिय नहीं हैं। 84 फीसदी आशायें अपने कार्य में लापरवाह हैं। मोहम्मदाबाद ब्लाक की स्थिति सबसे खराब है। सीएमओ ने बीसीपीएम को चेतावनी दी है कि वे आशाओं को...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। दस्तक अभियान में आभा आईडी बनाने में आशायें रूचि नहीं ले रही हैं। जनपद में 84 फीसदी आशायें सोँपे गये दायित्व को ही नहीं कर रही हैं। ऐसे में आभा आईडी बनाने का काम लगातार पिछड़ रहा है। सबसे खराब स्थिति मोहम्मदाबाद ब्लाक की है। ऐसे में अब सीएचसी के बीसीपीएम पर शिकंजा कस गया है। जिस ब्लाक की आभा आईडी बनाने में अब संतोषजनक प्रगति नही होगी वहां के बीसीपीएम पर प्रशाससिनक कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। दस्तक अभियान 10 अप्रैल से शुरू हो चुका है। यह 30 अप्रैल तक चलेगा। इस अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाली आशाओं की महत्वपूर्ण भूमिका दी गयी है। ई कवच एप्लीकेशन के माध्यम से सभी परिवार और परिवार के सदस्यों की आभा आईडी बनाये जाने का कार्य किया जाना है। 10 और 11 अप्रैल के आंकड़े आशाओं की लापरवाही को साफ दर्शा रहे हैं। इसमें जनपद की केवल 16 फीसदी आशाओं की ओर से कार्य किया गया है। शेष 84 फीसदी आशाये इस कार्य में पूरी तौर पर निष्क्रिय हैं। बढ़पुर में 10 अप्रैल को 138 और 11 अप्रैल को 129 आशाओं ने आभा आईडी बनाने का प्रयास नही किया। कायमगंज सीएचसी क्षेत्र में 10 अप्रैल को 183 और 11 अप्रैल को 182, कमालगंज में 10 अप्रैल को 253 और 11 अप्रैल को 261, मोहम्मदाबाद में 10 अप्रैल को 199 और 11 अप्रैल को 211 आशाओं ने आभा आईडी बनाने का प्रयास ही नही किया। इसी तरह से नवाबगंज, राजेपुर और शमसाबाद में भी स्थिति बेहतर नही है। सबसे खराब प्रदर्शन मोहम्मदाबाद ब्लाक और बढ़पुर ब्लाक का है। इसमें आशायें लगातार निष्क्रिय बनी हैं। ऐसे में सीएचसी के बीसीपीएम पर शिकंजा कस गया है।
बीसीपीएम को सीएमओ की चेतावनी
फर्रुखाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र के सभी बीसीपीएम को सीएमओ ने चेतावनी जारी कर दी है। उन्होंने कहा है कि आशा संगिनी के सहयोग से आशाओं को आभा आईडी के लिए सक्रिय करते हुए आनलाइन और आफलाइन बनवाने की प्रगति में सुधार कराना सुनिश्चित करें। यदि कोईआशा जानबूझकर अपने कार्येको गंभीरता से नही करती हैतो उसे चिन्हित करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारियों को प्रशासनिक कार्रवाईसे अवगत करायें। जिससे जनपद की प्रगति मे सुधार हो सके। अन्यथा जिलाधिकारी की होने वाली अगली बैठक में जिस ब्लाक की प्रगति संतोषजनक नही होगी संबधित बीसीपीएम पर प्रशासनिक कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।