नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी
Farrukhabad-kannauj News - कमालगंज में मोहम्मद आलम ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसे नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठगा गया। 2022 में फार्मासिस्ट की ट्रेनिंग के दौरान एएनएम से मिलने के बाद उसे संविदा नौकरी का झांसा दिया गया। पैसे...

कमालगंज। नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर लिए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी गयी है। अब पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल करेगी। नगला भीखा गांव निवासी मोहम्मद आलम ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वर्ष 2022 में वह सीएचसी पर फार्मासिस्ट की ट्रेनिंग कर रहा था तभी एक एएनएम से उसकी मुलाकात हुयी। उसे भरोसा दिया गया कि ट्रेनिंग पूरी कर लो तो संविदा पर नौकरी लगवा दी जाएगी। क्योकि उसके चाचा अधिकारी हैं। ट्रेनिंग पूरी होने पर उसने एएनएम से बात की और फिर इसके बाद उसकी बात कराई गई। डेढ़ लाख रुपया मांगे गए। तीन बार में उसने यह रुपये दिए। जब काफी समय बीता तो नौकरी नही मिली। दोनों उससे बात भी ठीक से नहीं कर रहे थे। जब रुपये मांगे तो उसे गाली गलौज किया गया और जान माल की धमकी दी गई। इस पर परेशान होकर उसने थाना पुलिस से शिकायत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।