Government Launches Mud Art Employment Scheme Loans Up to 10 Lakhs for Artisans माटी कला को मिलेगा आसानी से दस लाख तक का ऋण, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsGovernment Launches Mud Art Employment Scheme Loans Up to 10 Lakhs for Artisans

माटी कला को मिलेगा आसानी से दस लाख तक का ऋण

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में सरकार माटी कला को बढ़ावा देने के लिए योजना बना रही है। मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के तहत जरूरतमंदों को 10 लाख तक का ऋण आसानी से उपलब्ध कराया जाएगा। इससे माटी कला से जुड़े लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 22 April 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
माटी कला को मिलेगा आसानी से दस लाख तक का ऋण

फर्रुखाबाद, संवाददाता। सरकार माटी कला को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर से प्रयास कर रही है। अब सरकार माटी कला से जुड़े लोगों को कारोबार बढ़ाने के लिए दस लाख तक का आसानी के साथ ऋण उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के तहत जरूरतमंदों को ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। जिले में बड़ी संख्या में लोग माटी कला से जुड़े हुए है। माटी कला के तहत तरह तरह के मिट्टी के वर्तन तैयार किए जाते है। लेकिन माटी कला से जुड़े लोगों को आसानी से ऋण उपलब्ध नहीं हो पाता है। हालांकि पूर्व में ऋण दिए जाने को योजनाएं संचालित रही है लेकिन जरूरतमंद कही न कही इस योजना से महरूम रह जाते रहे है। लेकिन सरकार की ओर से आदेश जारी किए गए है कि माटी कला से जुड़े हुनरमंदो को आसानी से दस लाख तक ऋण उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य दिया गया है। जिले के चार माटी कला से जुड़े लोगों को दस दस लाख तक का ऋण दिए जाने का प्रावधान है। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि आवेदन मांगे गए है इसलिए आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य प्रक्रिया भी पूरी कराई जाएगी। बताया माटी कला से जुड़े लोगों के लिए यह एक अच्छी योजना है। मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। आसानी से जब माटी कला से जुड़े लोगों को ऋण मिलेगा तो वह रोजगार स्थापित कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।