Hanuman Jayanti Celebrations Unique Traditions and Preparations in Farrukhabad हनुमान जन्मोत्सव पर अपराकाशी में खिल उठेगी धार्मिक छटा, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsHanuman Jayanti Celebrations Unique Traditions and Preparations in Farrukhabad

हनुमान जन्मोत्सव पर अपराकाशी में खिल उठेगी धार्मिक छटा

Farrukhabad-kannauj News - हनुमान जन्मोत्सव पर अपराकाशी में खिल उठेगी धार्मिक छटा परिचय भोलेपुर स्थित हनुमान मंदिर।हनुमान जन्मोत्सव पर अपराकाशी में खिल उठेगी धार्मिक छटाहनुम

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 11 April 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
हनुमान जन्मोत्सव पर अपराकाशी में खिल उठेगी धार्मिक छटा

फर्रुखाबाद, संवाददाता। अपराकाशी में धार्मिक उत्सव मनाने की जो परंपरा है वह बेहद ही अनूठी है। कोई भी धार्मिक त्योहार हो तो उस पर शहर के लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। हनुमान जन्मोत्सव पर भी शहर में धार्मिक उल्लास का वातावरण देखने को मिलेगा। शहर के हनुमान मंदिरों में जिस तरह से इंतजाम किए जा रहे हैं उससे भव्य माहौल के बीच हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। फर्रुखाबाद और फतेहगढ़ के हनुमान और बालाजी मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव को देखते हुए तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान भी तय किए गए हैं। शहर के अढ़तियान स्थित बड़े बूढ़े हनुमान मंदिर में भव्य तरीके से सजावट की जा रही है। इसके साथ ही हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड पाठ, हवन आदि भी कराये जायेंगे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं। सब्जी मंडी फतेहगढ़ स्थित हनुमान मंदिर में भी हनुमान जन्मोत्सव को देखते हुये भव्य इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां पर शुक्रवार से अखंड पाठ रामायण का शुभारंभ होगा। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर की छटा देखते ही बनेगी। पुजारी हृदेश कुमार दीक्षित ने बताया कि श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए सभी इंतजाम किए जा जा रहे हैं। खतराना स्थित पीपल वाले बालाजी महाराज के दरबार में भव्य छटा देखने को मिलेगी। यहां पर जन्मोत्सव पर सुंदरकांड पाठ और हवन कराया जायेगा। इसके साथ ही भजन संध्या भी होगी। रेलवे रोड स्थित मठिया देवी मंदिर के प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर में भी तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। पल्ला के सुरसा देवी मंदिर, कादरीगेट के रत्नेश्वर मंदिर प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर, कादरीगेट के बालाजी मंदिर में भी धार्मिक अनुष्ठान होंगे। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पुलिस के भी इंतजाम कड़े रहेंगे। भोलेपुर के हनुमान मंदिर में भंडारा होगा। यहां पर भी तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।