रिमझिम बारिश से किसान परेशान
नेपाल की तराई से लेकर भारतीय क्षेत्र में पिछले 36 घंटों में मौसम में बदलाव आया है। तेज हवा और बारिश ने लोगों को ठंड का एहसास दिलाया। किसानों को गेहूं के कटाई में कम असर होगा, लेकिन आम और लीची की फसलें...

हरनाटाड़। नेपाल की तराई क्षेत्र से लेकर भारतीय क्षेत्र के कई हिस्सों में पिछले 36 घंटों से बदले मौसम की मिजाज ने क्षेत्र के लोगों को एक बार फिर से ठंड का एहसास दिला दिया है। शनिवार की सुबह नेपाल से लेकर भारतीय सीमा के कई क्षेत्रों में तेज हवा के साथ हुई रिमझिम बारिश ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया। ठंड के कारण लोग सड़कों पर निकलते समय जेब में दोनों हाथ और कानों में गमछा और मफलर बांधे हुए दिखाई दिए। लगभग 2 घंटे तक आसमान में काले बादल के कारण नेपाल से लेकर भारतीय सीमा तक अंधेरा छाया रहा जिसके कारण यातायात पर भी प्रतिकूल असर देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर कटाई किए गए गेहूं के फसल बारिश के कारण भीग गए जिसके कारण किसानों में मायूसी छाई रही। आम वाली चिक फसलों पर भी इस बारिश और तेज हवा के कारण प्रतिकूल असर पड़ा है। कृषि वैज्ञानिक डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया कि अगर मौसम में बदलाव नहीं आया तो विशेष कर आम और लीची के फसलों पर काफी कुप्रभाव पड़ेगा। इस क्षेत्र में गेहूं के फसलों की कटाई आधे से ज्यादा हो चुकी है। इसलिए इस पर कम असर होगा, लेकिन जिन किसानों के आम और लीची के फसल में अभी छोटे-छोटे टिकोले आए हैं।उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।