बांका: बौसी में ईडी की छापेमारी, राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक वीर अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई
बौसी में राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक वीर अग्रवाल के आवास पर ईडी ने छापेमारी की। सुबह 7:30 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई पूरी गोपनीयता से हुई। छापेमारी की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई थी। वीर...

बौसी, निज संवाददाता: राज्यभर में चर्चित राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक और जाने-माने व्यवसायी वीर अग्रवाल के बौसी स्थित आवास पर मंगलवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की। झारखंड नंबर की दो इनोवा गाड़ियों से पहुंचे ईडी अधिकारी करीब सुबह 7:30 बजे डैम रोड स्थित उनके निवास पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। ईडी की यह छापेमारी पूरी तरह गोपनीय रही। डैम रोड पर स्थानीय लोगों को रेड की भनक तक नहीं लगी। वीर अग्रवाल का आवास श्रीराम मेडिकल के समीप है। ईडी के अधिकारी सीधे ऊपर की मंजिल पर पहुंचे और दस्तावेजों की जांच-पड़ताल में जुट गए। कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस को भी सूचना नहीं दी गई थी। छापेमारी की खबर जैसे ही बाजार में फैली, पूरे बौसी बाजार में हलचल मच गई। स्थानीय लोगों में चर्चा शुरू हो गई कि आखिरकार यह छापेमारी किस मामले को लेकर हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वीर अग्रवाल के रांची सहित अन्य कई ठिकानों पर भी ईडी की टीमों द्वारा एक साथ कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय है कि वीर अग्रवाल मूलतः बौसी के निवासी हैं और उनकी कंपनी ‘राजवीर कंस्ट्रक्शन बिहार-झारखंड सहित कई अन्य राज्यों में सड़क और पुल निर्माण के बड़े प्रोजेक्ट्स पर कार्यरत है। कंपनी का नाम क्षेत्र के बड़े बिल्डरों में शुमार है। इससे पहले भी कुछ वर्षों पूर्व उनके यहां आयकर विभाग की कार्रवाई हो चुकी है। फिलहाल, ईडी की यह ताजा कार्रवाई किस मामले में हो रही है, इसकी आधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।