Grand 21st Shri Shyam Kirtan and Annual Festival in Sambhal संभल में आज होगा श्री श्याम संकीर्तन और वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsGrand 21st Shri Shyam Kirtan and Annual Festival in Sambhal

संभल में आज होगा श्री श्याम संकीर्तन और वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन

Sambhal News - संभल में श्री श्याम सेवा समिति कल्कि नगरी द्वारा 21वां श्री श्याम संकीर्तन एवं वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। दूर-दूर से भक्तों की जुटान होगी। कार्यक्रम में बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार बंगलौर के फूलों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 13 April 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
संभल में आज होगा श्री श्याम संकीर्तन और वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन

संभल। श्री श्याम सेवा समिति कल्कि नगरी के तत्वावधान में रविवार को आरके पैलेस में 21वां श्री श्याम संकीर्तन एवं वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन में दूर-दूर से श्याम भक्तों के जुटने की संभावना है। संकीर्तन कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आयोजन स्थल को सुंदर फूलों और लाइटिंग से सजाया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा श्याम के भव्य श्रृंगार और दिव्य ज्योति दर्शन से होगी। खास बात यह है कि बाबा श्याम का श्रृंगार बंगलौर से मंगवाए गए विशेष फूलों से किया जाएगा। श्रद्धालुओं को 56 भोग के दर्शन का भी सौभाग्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम की भजन संध्या में फरीदाबाद से प्रसिद्ध भजन गायक अंकित शर्मा और स्थानीय कलाकार अग्रवाल बंधु अपने मधुर भजनों से समा बांधेंगे। भजनों में संभल की तीर्थ भूमि और श्याम भक्ति की महिमा को विशेष रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। श्री श्याम सेवा समिति के महामंत्री प्रशांत रुहेला ने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह से जनसहयोग पर आधारित है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से सपरिवार कार्यक्रम में पधारकर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।