दो दिन पूर्व घर से बोलेरो से निकला युवक लापता
Mirzapur News - कम्हारी गांव का 26 वर्षीय युवक प्रमोद गुप्ता दो दिन पहले विदाई के लिए अपनी बोलेरो लेकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन जब कोई पता नहीं चला, तो थाने में गुमशुदगी की...

पड़री। थाना क्षेत्र के कम्हारी गांव का एक युवक दो दिन पूर्व अपनी बोलेरो लेकर विदाई के लिए निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चलने पर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। गांव निवासी अमित गुप्ता ने बताया कि छोटा भाई 26 वर्षीय प्रमोद गुप्ता घर से विदाई कराने के लिए बोलेरो से 10 अप्रैल की सुबह निकला था, लेकिन भाई का अभी तक कुछ पता नहीं चला। लगभग 20 दिन पूर्व मड़िहान थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव निवासी सुनील मौर्या से 2 लाख 80 हजार रुपए में बोलेरो खरीदी गई थी। इसके बाद भाई प्रमोद गुप्ता ने लगभग 25 हजार रुपया खर्च कर बोलेरो को ठीक कराया था। थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही लापता युवक को बरामद कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।