तीन नशेड़ी सहित चार गिरफ्तार
उजियारपुर में पुलिस ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर तीन नशेड़ियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नशेड़ियों में रजनीश कुमार, अभय कुमार और अजय कुमार शामिल हैं। इसके अलावा दहेज हत्या के आरोपी...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 13 April 2025 01:36 AM

उजियारपुर। थाना क्षेत्र एवं आसपास के अलग-अलग गांव से पुलिस ने छापेमारी कर तीन नशेड़ी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया है। गिरफ्तार नशेड़ियों में बेलारी से हरि किशोर प्रसाद सिंह के पुत्र रजनीश कुमार, गावपुर से राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र अभय कुमार तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भीड़ी टोल लगुनिया से राज नारायण सिंह के पुत्र अजय कुमार को नशे की हालत में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि महिसारी गांव से दहेज हत्या के आरोपी स्व. जगदीश राय के पुत्र सचिन कुमार उर्फ सचिन राय को गिरफ्तार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।