Villagers Protest Over Unjust Tempo Fare Hike in Bihar मनमाना भाड़ा लेने पर टेंपो चालकों के खिलाफ हंगामा , Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsVillagers Protest Over Unjust Tempo Fare Hike in Bihar

मनमाना भाड़ा लेने पर टेंपो चालकों के खिलाफ हंगामा

बैरिया में टेंपो चालकों द्वारा किराए में बढ़ोतरी को लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय के पास प्रदर्शन किया। पहले 30 रुपये में यात्रा करने वाले अब 40 रुपये देने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 19 April 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
मनमाना भाड़ा लेने पर टेंपो चालकों के खिलाफ हंगामा

बैरिया, एक संवाददाता। टेंपो चालकों द्वारा मनमाना भाड़ा लेने के मामले में ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के समीप जमकर बवाल किया। आक्रोशित लोगों ने लौकरिया-खिरियाघाट मुख्य पथ एकत्रित होकर हंगामा किया। ग्रामीण गुड्डू सिंह,जयप्रकाश कुमार, लालबाबू यादव, सुरेश यादव, सारुल हक व आजाद मियां समेत दर्जनों ने यह आरोप लगाया कि लौकरिया से बेतिया रामनाथ तक जाने पर बेतिया बड़ा रामना तक जाने के लिए किराए के लिए पहले 30 रुपया लिया जाता था। अब टेंपो चालकों द्वारा पिछले एक सप्ताह से प्रति सवारी 40 रुपए लिया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जब टेंपो चालकों द्वारा ग्रामीणों के साथ बदसलूकी की गयी तब इस मामले को लेकर एकाएक लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। दर्जनों की संख्या में लोग प्रखंड मुख्यालय के समीप एकत्रित होकर इस तरह की मनमानी के विरोध में प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने कहा कि इस मामले में जिला परिवहन पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया है। लोगों का कहना है कि लौकरिया से बेतिया रमना की दूरी मात्र 12 किलोमीटर ही है। ग्रामीणों का मांग है कि दूरी के आधार पर किराया का निर्धारण किया जाए ताकि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके। उचित वाहन भाड़ा निर्धारित नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।