अभियान दाना-पानी से चिड़ियों को मिल रहा घोंसला से भोजन तक
बगहा नगर के राजकीय मध्य विद्यालय-मलकौली पठखौली में गर्मी के चलते पक्षियों के लिए नीड़-दाना-पानी अभियान शुरू किया गया है। बच्चे स्वेच्छा से घोंसले बनाते हैं और विद्यालय में दाना-पानी रखा जाता है।...

बगहा । कुछ बेहतर करने का मन में जज्बा हो तो उसकी शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है। इसका एक नायाब उदाहरण देखने को मिल रहा है बगहा नगर के वार्ड दो स्थित राजकीय मध्य विद्यालय-मलकौली पठखौली में। बढ़ती गर्मी व पक्षियों के घटते आशियाना को देखते हुए इस विद्यालय में नीड़-दाना-पानी अभियान की शुरुआत की है। सालों भर चिड़ियों के रहने के लिए कृत्रिम रुप में घोंसला का निर्माण कराया गया है, यह निर्माण बच्चे स्वेच्छा से करते हैं और उसे विद्यालय परिसर के अंदर जगह-जगह रखा गया है। उन घोंसलों में पक्षी विद्यालय में छुट्टी होने के बाद आ जाते हैं और बच्चों की चहलपहल शुरु होने के साथ ही अपने-अपने घोंसलो मे दुबक जाते हैं। विद्यालय के एचएम दयाशंकर साह का कहना है कि गर्मी बढ़ने के साथ ही पक्षियों के लिए विद्यालय की छत पर कटोरा में दाना व पानी रखा जाता है। यह प्रतिदिन का रुटीन है। जिस प्रकार विद्यालय में चेतना सत्र, एमडीएम नियमित व ससमय होता है ठीक उसी प्रकार विद्यालय में पक्षियों के लिए दाना-पानी भी रखा जाता है। विद्यालय की बच्चियां खुशबू, रागिनी, चंदा, श्वेता आदि ने बताया कि जब उन्हें गर्मी में इतनी प्यास लगती है तो उन पक्षियों को कितनी लगती होगी। शहर क्षेत्र में न तो तालाब है और न ही गड्ढे, जहां जाकर पक्षी अपनी प्यास को बुझा सके। पक्षियों की इन परेशानियों को देखते हुए शिक्षको के मार्गदर्शन में इस अभियान की शुरुआत की गयी है। इस अभियान के तहत प्रतिदिन पक्षियों के लिए पानी व दाना रखा जाता है। अब तो इसकी आदत सी हो गयी है। जिसका फायदा देखने का मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।